social work news:- आरती साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस संस्था की ओर से स्टेशनरी सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिले !

देखा गया

Free Stationary Distribution to Underprivileged children


Media Kesari

Jaipur


जयपुर(राजस्थान)-11 जनवरी 2023 । आरती साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस (Aarti Saya Mission Happiness Helping Hands) परिवार के द्रारा सी-स्कीम स्थित जय क्लब के सामने फुटपाथ पर रहने वाले ज़रूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी की सामग्री बाँटकर जागरूकता का संदेश दिया गया।

 संस्था की सदस्य पूर्णिमा जैन ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वाले ये बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं पर अभाव होने के कारण सुविधाओं से वंचित हैं,उनको सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है।


समाजसेवा news social work news today ngo news today मीडिया केसरी #mediakesari latest news of today 25 बच्चों,जो कि फुटपाथ पर (एक नवयुवक श्रवण,और नीलिमा महारानी कालेज द्रारा पढ़ाए जाते हैं) पढ़ते हैं, उन्हें 25 बैग,25 थ्री लाइन काॅपी,25 पेन्सिल बाक्स (such as notebooks,pencil boxes, Bags,erasers) वितरित किये गए। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर संस्था की टीम के रूप में ऐनी आरती जैन,


  आरती साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस की ओर से 25 बच्चों,जो कि फुटपाथ पर (एक नवयुवक श्रवण,और नीलिमा महारानी कालेज द्रारा पढ़ाए जाते हैं) पढ़ते हैं, उन्हें 25 बैग,25 थ्री लाइन काॅपी,25 पेन्सिल बाक्स (such as notebooks,pencil boxes, Bags,erasers) वितरित किये गए। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।


इस अवसर पर संस्था की टीम के रूप में ऐनी आरती जैन,पूजा,सम्पत देवी,रूपाली,नरेंद्र शेखावत,बीना, सारिका,अमीता,अभिलाषा,मंजू,रमा,पूनम दी,गायत्री,सुनीता गजानंद,सुनीता अग्रवाल, शारदा बोथरा,रीना,संतोष,पूर्णिमा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments