नवलगढ़ के विकास में अनूठा योगदान देने वाले कमल एम मोरारका की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई,सामूहिक अमृतवाणी पाठ का हुआ आयोजन

देखा गया

शेखावाटी उत्सव के माध्यम से ग्रामीण खेलों को दिया बढ़ावा - कैलाश चोटिया


Media Kesari

Nawalgarh, Jhunjhunu

Rajasthan


नवलगढ़(राजस्थान)-16 जनवरी 2023 । कस्बे के बेलाबाई एम मोरारका विद्यालय (Belabai Murarka School Nawalgarh, Rajasthan) के संस्थापक,पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रसिद्ध उद्योगपति स्व कमल महावीरप्रसाद  मोरारका (Kamal M Morarka) की  द्वितीय पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। 

मीडिया केसरी, media kesari nawalgarh ki taza khabren कस्बे के बेलाबाई एम मोरारका विद्यालय (Belabai Murarka School Nawalgarh, Rajasthan) के संस्थापक,पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रसिद्ध उद्योगपति स्व कमल महावीरप्रसाद  मोरारका (Kamal M Morarka) की  द्वितीय पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।    इस अवसर पर सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी पाठ का आयोजन स्थानीय गायक कलाकारों,विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया। उपस्थित जनों द्वारा कमल मुरारका के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इसके साथ ही ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गए। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कमल मुरारका की कर्मठता का स्मरण करते हुए कहा कि


  इस अवसर पर सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी पाठ का आयोजन स्थानीय गायक कलाकारों,विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया। उपस्थित जनों द्वारा कमल मुरारका के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इसके साथ ही ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गए।

  पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कमल मुरारका की कर्मठता का स्मरण करते हुए कहा कि कमल मोरारका की जन्मभूमि नवलगढ होने के कारण उनका यहाँ से लगाव हमेशा रहा।यही वजह थी कि वे नवलगढ के विकास में हरदम आगे रहते थे। कमल मुरारका संगीत प्रेमी होने के साथ-साथ खेल प्रेमी भी थे जिसके चलते उन्होंने कस्बे में "शेखावाटी उत्सव" (Shekhawati Festival Nawalgarh,Rajasthan) की शुरुआत की जो हर वर्ष फरवरी माह में आयोजित किया जाता है।शेखावाटी उत्सव के माध्यम से उन्होनें संगीत व ग्रामीण खेलो को बढ़ावा दिया।

मीडिया केसरी, media kesari nawalgarh ki taza khabren कस्बे के बेलाबाई एम मोरारका विद्यालय (Belabai Murarka School Nawalgarh, Rajasthan) के संस्थापक,पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रसिद्ध उद्योगपति स्व कमल महावीरप्रसाद  मोरारका (Kamal M Morarka) की  द्वितीय पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।    इस अवसर पर सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी पाठ का आयोजन स्थानीय गायक कलाकारों,विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया। उपस्थित जनों द्वारा कमल मुरारका के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इसके साथ ही ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गए। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कमल मुरारका की कर्मठता का स्मरण करते हुए कहा कि


 पालिका उपाध्यक्ष ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अब उनके परिवारजन उनकी विचारधारा व सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं। परिवार जन द्वारा डेराना मोक्ष धाम का मैन गेट , गौशाला स्कूल के भवन का जीणोद्धार सहित कई कार्य करवाये गए हैं।    

   इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्व कमल मोरारका एक विकास पुरुष थे। शेखावाटी में जैविक खेती का उनको जनक माना जाता है। मोरारका फॉउंडेशन के माध्यम से कई किसानों को जैविक खेती करने का प्रशिक्षण दिया था। उनकी वजह से आज कई किसान जैविक खेती कर रहे है। 

मुरली मनोहर चोबदार ने कहा कि कमल मोरारका एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। धार्मिक व सामाजिक कार्यो में भी हमेशा अग्रणी रहते थे। 

पालिका उपाध्यक्ष ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अब उनके परिवारजन उनकी विचारधारा व सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं। परिवार जन द्वारा डेराना मोक्ष धाम का मैन गेट , गौशाला स्कूल के भवन का जीणोद्धार सहित कई कार्य करवाये गए हैं।         इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्व कमल मोरारका एक विकास पुरुष थे। शेखावाटी में जैविक खेती का उनको जनक माना जाता है। मोरारका फॉउंडेशन के माध्यम से कई किसानों को जैविक खेती करने का प्रशिक्षण दिया था। उनकी वजह से आज कई किसान जैविक खेती कर रहे है।   मुरली मनोहर चोबदार ने कहा


श्रद्धाँजलि कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित--

 विद्यालय सचिव सुभाष जैन ने बताया कि स्व कमल एम मुरारका की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पवन मुरारका, महेंद्र जैन, राजेश जैन, मनीष जैन, कमल सारस्वत, प्रभुदयाल सोमानी, रवि चिरानिया, अजय रूंथला, रामकुमार सिंह राठौड़, आत्माराम पुजारी, प्रिंसिपल दीपांजली तिवाड़ी, मुकेश शर्मा, अशोक सैनी, अनिल सैनी, सीताराम घोडेला सहित शहर के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments