Nawalgarh News:- प्रसिद्ध उद्योगपति सज्जन गोयनका ने विद्यालय में बहुद्देशीय सभा भवन का निर्माण करवाया

देखा गया

विद्यालय गणवेश पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे


Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ़ (राजस्थान)- नवलगढ़ प्रवासी व मुम्बई निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी सेठ सज्जन गोयनका (Sajjan Goenka) द्वारा सेठ जमनादास फूलचंद गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला बेरी ( Seth Jammana Das Phool Chand Goynka Government School Beri, Rajasthan) धर्मशाला बेरी में हाल ही बहुउद्देशीय सभा भवन का निर्माण करवाया गया है। 

नवलगढ़ (राजस्थान)- नवलगढ़ प्रवासी व मुम्बई निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति सेठ सज्जन गोयनका (Sajjan Goenka) द्वारा सेठ जमनादास फूलचंद गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( Seth Jammana Das Phool Chand Goynka Government School Beri, Rajasthan) धर्मशाला बेरी में हाल ही बहुउद्देशीय सभा भवन का निर्माण करवाया गया है।


सपरिवार नवलगढ़ प्रवास पर आए सेठ सज्जन गोयनका ने विद्यालय के 300 विद्यार्थियों को विद्यालय गणवेश वितरित किये गए। गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

सपरिवार नवलगढ़ प्रवास पर आए सेठ सज्जन गोयनका ने विद्यालय के 300 विद्यार्थियों को विद्यालय गणवेश वितरित किये गए। गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।   इस उपलक्ष्य पर ग्राम वासियों और विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा सेठ गोयनका का अभिनंदन किया गया।   गोयनका ने कहा कि विद्यालय समयांतराल में विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा, बालसभा एवं परीक्षाओं के दौरान यह बहुउद्देशीय सभा भवन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाना निश्चित है


 इस उपलक्ष्य पर ग्राम वासियों और विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा सेठ गोयनका का अभिनंदन किया गया।

 गोयनका ने कहा कि विद्यालय समयांतराल में विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा, बालसभा एवं परीक्षाओं के दौरान यह बहुउद्देशीय सभा भवन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाना निश्चित है।

इस अवसर पर सज्जन गोयनका के सानिध्य में चंदा गोयनका, राम शाह, डॉ अनिल शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।   विद्यालय की प्रधानाचार्या सुशीला दूत के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों एवं ग्राम वासियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


 इस अवसर पर सज्जन गोयनका के सानिध्य में चंदा गोयनका, राम शाह, डॉ अनिल शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

 विद्यालय की प्रधानाचार्या सुशीला दूत के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों एवं ग्राम वासियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments