Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़(झुन्झुनू,राजस्थान)-जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा I.P.S (Mridul Kachawa ips) द्वारा जिले में गंभीर प्रकृति की वारदातों के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ द्वारा सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक अभियुक्त संदीप कुमार रेपस्वाल को गिरफ्तार किया गया है। संदीप बिलवा से अपहृत युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में नामजद आरोपी है,जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
Nawalgarh police arrested one more accused in the case of kidnapping and assaulting a young man from village Bilwa |
घटना की विस्तृत जानकारी-
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.10.2022 को प्रार्थी बजरंगलाल निवासी खेदडो की ढाणी तन परसरामपुरा ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.09.2022 को मेरा पुत्र खेत मे काम कर रहा था। समय करीबन 11 बजे एक वरना गाडी मे प्रवीण साखंनिया पुत्र रणजीत सिंह, अरूण पुत्र अशोक कुमार, अनिल कुमार पुत्र महेश कुमार, मुकेश गुर्जर पुत्र प्रहलाद गुर्जर, सुनिल कुमार, मोहित निवासी कोलसिया, संदीप कुमार रेपसवाल आदि एकराय होकर मेरे पुत्र को खेत मे काम करते हुए को अपहरण कर के वरना गाडी मे डालकर ले गये। दो दिन मेरे पुत्र को शराब पिलाकर खेदडों की ढाणी में पोल से बांध कर लाठियो व सरियो से मारपीट की गई जिसका विडियो वायरल हो रहा है । इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 482/2022 धारा 143,447,365,341, 323, 342 भादस में दर्ज कर अनुसंधान रोहिताश कुमार सउनि द्वारा प्रारंभ किया गया।
Viral Video के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को किया चिन्हित
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा L.P.S के निर्देशानुसार सुनील शर्मा पु.नि. द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर आरोपीगण की तलाश प्रारंभ की गई।
पूर्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण अरूण, अनिल, प्रवीण, अमित पूनिया व मोनू जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी रखी गई।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर मुल्जिमान को चिन्हित कर लगातार संभावित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जाकर दो अभियुक्तगण आशिष उर्फ अंक्की पुत्र चरण सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी बैरी भजनगढ़ थाना दादिया जिला सीकर को दिनांक 02.01.2023 को तथा दिनेश कुमार कालेर पुत्र सुभाषचन्द्र कालेर जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बलवन्तपुरा चैलासी थाना नवलगढ को दिनांक 04.01.2023 को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात आरोपी मुल्जिम संदीप कुमार रेपस्वाल पुत्र शिवकरण रेपस्वाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बिलवा थाना नवलगढ जिला झुझुनूं को दिनांक 05.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है।
वायरल वीडियो के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित किया जाकर व एफआईआर में नामजद की तलाश जारी है।
गिरफ्तारजुदा अभियुक्त का नाम-पता
संदीप कुमार रेपस्वाल पुत्र शिवकरण रेपस्वाल
जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बिलवा थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
1. सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ
2. रोहिताश्व सउनि पुलिस थाना नवलगढ
3. महेश कुमार कानि. न. 453 पुलिस थाना नवलगढ
4. महेन्द्र कुमार कानि. न. 361 पुलिस थाना नवलगढ
0 Comments