Nawalgarh News- पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व आदर्श शिक्षक ओमप्रकाश चोबदार की पुण्यतिथि पर Alliance Club द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ (राजस्थान)- कस्बे के जांगिड अस्पताल में सोमवार को एसोसिएशन ऑफ अलायन्स क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,आदर्श शिक्षक एवं समाजसेवी स्व. ओमप्रकाश चोबदार को क्लब की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशनऑफ अलायंस क्लब नवलगढ के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि सेवानिवृत आदर्श शिक्षक मुरारीलाल इंदोरिया थे। मंच पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, स्व. ओमप्रकाश चोबदार के भाई कैलाश चोबदार थे।     

Nawalgarh (Rajasthan) नवलगढ (राजस्थान)- कस्बे के जांगिड अस्पताल में सोमवार को एसोसिएशन ऑफ अलायन्स क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,आदर्श शिक्षक एवं समाजसेवी स्व. ओमप्रकाश चोबदार को क्लब की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशनऑफ अलायंस क्लब नवलगढ के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि सेवानिवृत आदर्श शिक्षक मुरारीलाल इंदोरिया थे। मंच पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, स्व. ओमप्रकाश चोबदार के भाई कैलाश चोबदार थे।


 सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्व ओमप्रकाश चोबदार की फोटो  के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि दी गई। 

 डाॅ अनिल कुमार शर्मा ने उनका जीवन परिचय सुनाया।

कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव पीरामल दायमा, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, प्रांतपाल जगदीश जांगिड एवं पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर ने अपने विचार प्रकट किये। 

मुरारीलाल इंदोरिया ने बताया कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। 

 डाॅ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि ओमप्रकाश  चोबदार जैसा कर्मठ, कर्तव्य शील, सर्वगुण सम्पन्न आदर्श अध्यापक बिरले ही मिलते हैं।हमारे क्लब का तथा सभी सरकारी काम उनके सहयोग से सम्पन्न होते थे। उनका व्यक्तित्व विशाल था। उन्ही के अनुयायी पवन पारस जिन्होने परसरामपुरा स्कूल को चमकाया। प्रथम पुरस्कार उनकी स्मृति में दिया गया। दूसरी पुण्यतिथि पर इसी प्रकार महात्म गांधी स्कूल वार्ड नं 23 के आदर्श अध्यापक मुरारीलाल इंदोरिया को यह पुरस्कार दिया गया। भविष्य में भी आदर्श अध्यापकों का सम्मान किया जाता रहेगा। 

  कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल इंजीनियर हरिराम, सी.एल सैनी, के के डीडवानिया, पंकज शाह, शोयब लंगा, डाॅ शिखरचंद जैन, रमाकांत सोनी, सुधीर व योगेश सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments