सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है "उन्नति निलय आवासीय योजना"
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर-उन्नति ग्रुप (Unnati Group ) की नविनतम आवासीय परियोजना उन्नति निलय (Unnati Nilay) में उच्च गुणवत्ता का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अभी तक लगभग 300 परिवार शिफ्ट हो चुके हैं।
जयपुर के सबसे तीव्र विकासमान क्षेत्र वैशाली नगर सिरसी रोड़ में रियल एस्टेट में जाने पहचाने उन्नति ग्रुप की आवासीय परियोजना उन्नति निलय में फ्लैट खरीदने का जयपुर वासियों में अति उत्साह है।
उन्नति निलय, वैशाली नगर मेन 200 फुट सिस्सी रोड़ पर आनन्द वन के सामने 12735 वर्ग गज के विशाल भूखण्ड पर 558 फ्लैट का आवासीय प्रोजेक्ट है। उन्नति निलय में 123 बीएचके के पलेट्स बनाये गये हैं। कॉलेज यथा स्कूल हॉस्पिटल, कॉमर्शियल एवं कई अन्य रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट्स की वजह से वैशाली नगर सिरसी रोड जयपुरवासियों की पहली पसन्द बना हुआ है।
जयपुर में पहली बार नवीनतम मायवान तकनीक काम में ली गई है जिसमें घर में कोई बीम द कॉलम (beam-to-column) नही होता है और केवल सोलिड कंक्रीट का प्रयोग किया जाता है जिससे घर की मजबूती बेमिसाल होती है व घर सीलन रोधी व फेंक एफ बनता है। उन्नति निलय में सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे कम्यूनिटी हाल जिम, योगारूम लाईबेरी, किड्स परे एरिया बड़े बड़े दो पार्क पाटीलॉन शॉपिंग एरिया आदि सभी सुविधाओं का समावेश किया गया है उन्नति ग्रुप का मूल मंत्र उच्च गुणवत्ता व समय पर निर्माण है। उन्नति निलय एक ऐसा रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट है जो उचित मूल्य में आपको सभी सुविधाओं से परिपूर्ण जीवनशैली उपलब्ध करवाता है।
उन्नति ग्रुप के निदेशक नरेन्द्र मोदी ने बताया कि उन्नति ग्रुप की स्थापना सन् 2000 में अपने घर की चाह रखने वाली आम जनता को श्रेष्ठ क्वालिटी के घर उचित कीमत व तय समय पर उपलब्ध कराना है। गत 23 वर्षों में जनता के समर्थन व सहयोग से उन्नति ग्रुप अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में सफल रहा है। वाजिब व किफायती कीमत उच्च गुणवत्ता ट्रांसपेरेंट व इमानदार ट्राजेक्शन समय पूर्व बिलावरी व कार्य के प्रति पूर्ण समपर्ण के कारण उन्नति ग्रुप आज हजारों ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरने के कारण दिनों दिन प्रगति की राह पर बढ़ता ही जा रहा है।
निदेशक मोदी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उन्नति ग्रुप का उद्धेश्य मात्र घर बेचकर कमाना नहीं है बल्कि ग्राहक संतुष्टि ही मुख्य उद्देश्य है। उन्नति ग्रुप के हर फ्लैट की डिजाईन, हवा, रोशनी व अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का समायोजन करते हुये ग्रुप को एक्सपर्ट व अनुभवी आरकिटेक्ट द्वारा डिजाइन किये जाते है।प्रोजेक्ट के स्थान चयन में भी ध्यान रखा जाता है। उन्नति ग्रुप का हर प्रोजेक्ट का सभी आवश्यक सेवाओं अर्थात 24 घंटे परिवहन अस्पताल स्कूल व अन्य आवश्यक सेवाओं को ध्यान में रखते हुये चयन किया जाता है ताकि किसी भी इमरजेंसी में परिवार को परेशान न होना पड़े।उन्नति निलय प्रागण में स्थापित मन्दिर के मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी हो रही है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी हमें हमारे ग्राहकों का स्नेह इसी प्रकार मिलता रहेगा और ईश्वर हमें अधिक से अधिक लोगो की सेवा करने का अवसर व प्रेरणा देता रहेगा।
0 Comments