खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
मोहन कुमार गौड़ ✍🏻
Media Kesari
Viratnagar (Rajasthan)
विराटनगर(जयपुर)-कस्बे में युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भागता भारत डॉट कॉम द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन विक्रम गुरु जी के सानिध्य एवं पूर्व सैनिक जयसिंह धानका की अध्यक्षता में किया गया।
दिव्या राजपूत 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम तथा 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गजेंद्र सैनी प्रथम रहे।
विजेता युवाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में नगर पालिका विराटनगर के वाइस चेयरमैन रामेश्वर यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।हमें प्रतिदिन अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए।सामूहिक रुप से खेल आयोजन में समाज में भाईचारा बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अध्यापक,छात्र एवं युवा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments