Jaipur News- भूमि आवंटन के लिए बम बम लहरी गौशाला गौ सेवा समिति ने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को सौंपा ज्ञापन

देखा गया


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)


जयपुर- बम बम लहरी गौशाला गौ सेवा समिति (Bam Bam Lahari Gaushala Gau Sewa Samiti) के पदाधिकारी व सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार महेश जोशी (Cabinet Minister Mahesh Joshi) को भूमि आवंटन हेतु ज्ञापन सौंपा।

जयपुर- बम बम लहरी गौशाला गौ सेवा समिति (Bam Bam Lahari Gaushala Gau Sewa Samiti) के पदाधिकारी व सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार महेश जोशी को भूमि आवंटन हेतु ज्ञापन सौंपा।

सचिव साहिल लहरी ने बताया कि उनकी टीम गायों की सेवा के लिए कई जगह काम कर रही है और गौशाला में लावारिस गायों की देखभाल कर रहे हैं।

साहिल लहरी ने आगे बताया कि उनकी टीम ने बम बम लहरी गौशाला गौ सेवा समिति के नाम जमीन आवंटित कराने के लिए कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा है ताकि गौ वंश की उचित देखभाल हो सके।

प्रेस प्रवक्ता अमित लहरी ने बताया कि इस अवसर पर बम बम लहरी गौ रक्षा दल व संरक्षक आमोद जेप ,अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ बंटी,, अंजली दुबे व संजीत मलघट सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments