विधायक इंद्राज गुर्जर ने 2 करोड़ 10 लाख की लागत से किया तीन सड़कों का शिलान्यास
मोहन कुमार गौड़✍🏻
Paota (Rajasthan)
पावटा। विराटनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बजरंगपुरा, ठिकरिया, सितोपसिंहपुरा में रविवार को विधायक इंद्राज गुर्जर (Indraj Singh Gurjar) ने फीता काट कर 32 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। इससे पहले विधायक इंद्राज गुर्जर को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल तक लेकर आये व उनके द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
शिलान्यास करते हुए विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए प्रयासरत रहूँगा। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं। बजरंगपुरा, ठिकरिया, सितोपसिंहपुरा में सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से किया जा रहा था। जिसे आज पूरा किया। वहीं सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी दिख रही है। जिन तीन सड़कों का शिलान्यास किया।
इस मौके पर सरपंच रामनिवास मौर्य, सरपंच रामजीलाल यादव, सरपंच रामेश्वर यादव, सरपंच जयराम नागर, मंडल अध्यक्ष मालीराम कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि सुखलाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लालचंद यादव, रामस्वरूप सैनी, जिला पार्षद हरफूल कसाना, अर्जुन कसाना, सरपंच प्रतिनिधि अमित गजराज, उपसरपंच रामेश्वर गुर्जर, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़, शांतनु यादव, हीरालाल यादव, राकेश, बनवारी, कृष्ण सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments