ऊर्जा दक्षता ब्यूरो तथा पावरग्रिड की ओर से ऊर्जा संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देखा गया

Ministry of Power

Amrit Mahotsav of Independence

Media Kesari

Jaipur

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं पावरग्रिड के संयुक्त तत्वावधान मे स्कूली छात्रों में ऊर्जा सरंक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से  स्कूल , प्रदेश एवं राष्ट्रिय स्तर पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पावरग्रिड  द्वारा  प्रदेश स्तरीय  प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (झालाना डूंगरी),  जयपुर में किया गया जिसमें चयनित  100 विद्याथियों ने दो विषय  "हम प्रो  प्लानेट  लोग  हैं "व  "लाइफ फॉर environment  " पर पेंटिंग  बनाई जिसके आधार पर प्रत्येक समूह से 13 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को  पुरुस्कार दिया गया । 

Media KesariJaipurऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं पावरग्रिड के संयुक्त तत्वावधान मे स्कूली छात्रों में ऊर्जा सरंक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से  स्कूल , प्रदेश एवं राष्ट्रिय स्तर पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पावरग्रिड  द्वारा  प्रदेश स्तरीय  प्रतियोगिता का आयोजन आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (झालाना डूंगरी),  जयपुर में किया गया जिसमें चयनित  100 विद्याथियों ने दो विषय  "हम प्रो  प्लानेट  लोग  हैं "व  "लाइफ फॉर environment  " पर पेंटिंग  बनाई जिसके आधार पर प्रत्येक समूह से 13 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को  पुरुस्कार दिया गया ।

राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 50 हजार,  द्वतीय पुरस्कार 30 हजार और तृतीय पुरस्कार 20 हज़ार रूपये , साथ ही 7500 रूपये के दस सांत्वना पुरस्कार जूरी मेम्बर्स द्वारा चयनित पेंटिंग्स को दिये गए । समूह ‘ए’ में क्रमशः  प्रथम स्थान पर न्यू केसरी विध्यापीठ के लवनीस शर्मा,  द्वतीय स्थान पर सीकर स्थित प्रिन्स लोटस वेली स्कूल के दक्ष एवं तृतीय स्थान पर वशिस्ठ इंटरनेशनल स्कूल के सोनम कंवर रहे और समूह बी’ में  क्रमशः प्रथम स्थान पर जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की अनुष्का देव बरमन , द्वतीय स्थान पर डीपीएएस जोधपुर की श्रष्टि हीरा नंदानी एवं तृतीय स्थान पर डीएवी स्कूल की सिमरन सैनी रही।

Amrit Mahotsav of Independence Lavnis Sharma of New Kesari Vidyapith stood first , Daksh of Prince Lotus Valley School , Sikar stood second and Sonam Kanwar of Vashishtha International School stood third and in Group B, Neerja of Jaipur stood first. Anushka Dev Barman of Modi School stood second , Shrishti Hira Nandani of DPAS Jodhpur stood second and Simran Saini of DAV School stood third.

उल्लेखनीय है की राजस्थान मे स्कूल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन  अक्टूबर  2023  मे किया गया था।  इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 7 के विध्यार्थियों ने  समूह ‘ए’ व कक्षा 8 से 10 के विध्यार्थियों ने  समूह ‘बी’ के अंतर्गत भाग लिया । स्कुल स्तरीय  प्रतियोगता के आधार कुल 100 विद्याथियों (कुल  50 प्रत्येक समूह ‘ए’ व समूह ‘बी’)  का चयन  प्रदेश  स्तरीय प्रतियोगिता  किया  गया।


पावरग्रिड के उप महा प्रबन्धक एवं राज्य नोडल अधिकारी, अजय कुमार शर्मा, ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये आभार प्रकट किया।


         News in English

Painting competition on energy conservation organized by Energy Efficiency Bureau and Power Grid


Media Kesari

Jaipur


Under the joint aegis of Bureau of Energy Efficiency (BEE), Ministry of Power, Government of India and POWERGRID, a painting competition is being organized at school , state and national level with the aim of spreading awareness about energy conservation among school students. State level competition was organized by POWERGRID today at Rajasthan International Center (Jhalana Dungri) ,  Jaipur in which  100 selected students made paintings on two subjects "We are pro planet people" and "Life for environment" on the basis of which 13 paintings from each group were selected.

class 5 to 7 participated in Group 'A' and students of class 8 to 10 participated in Group 'B'. On the basis of school level competition, a total of 100 students (total  50 each of Group 'A' and Group 'B') were selected for the state level competition.     Power Grid 's Deputy General Manager and State Nodal Officer , Ajay Kumar Sharma , expressed his gratitude while expressing his gratitude to everyone.


 The best works were awarded prizes. In the state level competition, first prize of Rs 50 thousand , second prize of Rs 30 thousand and third prize of Rs 20 thousand , along with ten consolation prizes of Rs 7500 were given to the paintings selected by the jury members . In Group 'A' , Lavnis Sharma of New Kesari Vidyapith stood first , Daksh of Prince Lotus Valley School , Sikar stood second and Sonam Kanwar of Vashishtha International School stood third and in Group B, Neerja of Jaipur stood first. Anushka Dev Barman of Modi School stood second , Shrishti Hira Nandani of DPAS Jodhpur stood second and Simran Saini of DAV School stood third.   


It is noteworthy that school level painting competition  was organized in Rajasthan in October 2023  . In this competition, students of class 5 to 7 participated in Group 'A' and students of class 8 to 10 participated in Group 'B'. On the basis of school level competition, a total of 100 students (total  50 each of Group 'A' and Group 'B') were selected for the state level competition. 


Power Grid 's Deputy General Manager and State Nodal Officer , Ajay Kumar Sharma , expressed his gratitude while expressing his gratitude to everyone.


Post a Comment

0 Comments