Rajasthan Election 2023
जनता के दम पर ही जनता का प्रत्याशी हूं, जनता ही मेरी स्टार प्रचारक - आशु सिंह सुरपुरा
Media Kesari
Jaipur
जयपुर - राजस्थान की सबसे बडी विधानसभा सीट झोटवाड़ा की सियासी तस्वीर बदलती जा रही है। हॉट सीट मानी जाने वाली ये सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी आशु सिंह सुरपुरा (Ashu Singh Surpura) के चढ़ते चुनावी माहौल ने दोनों राजनीतिक दलों के खेमे में खलबली मचा दी है। झोटवाड़ा में जहां एक तरफ बड़े राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भीड़ को तरस रहे है, वहीं दूसरी ओर रविवार को निर्दलीय आशु सिंह सुरपुरा के समर्थन में आयोजित किए गए रोड़ शो ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
झोटवाड़ा विधानसभा के गजसिंहपुरा से शुरू हुआ रोड़ शो शहरी क्षेत्र के सभी 22 वार्डों से होकर गुज़रा। इस मेगा रोड़ शो में हज़ारों वाहनों में सवार होकर आशु सिंह के समर्थकों ने अपना दमखम दिखाया। गजसिंहपुरा से होकर ये रोड़ शो अजमेर रोड़, निर्माण नगर, धावास, क्वीन्स रोड़, वैशाली नगर, निवारू रोड़, कालवाड़ रोड़ से हाथोज होते हुए मांचवा स्थित सुशांत सिटी तक पहुंचा।
25 किलोमीटर लम्बे इस रोड़ शो में आशु सिंह सूरपुरा का सभी वार्ड क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने जगह जगह पर जेसीबी से फूलों की बरसात की और माला - साफा पहनाकर आशु सिंह को समर्थन दिया और उनके किए कामों की सराहना की।
जनता से मिले प्यार से अभिभूत आशु सिंह ने पूरे रोड़ शो के दौरान हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और आगामी 25 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान की अपील की।
आशु सिंह सुरपुरा ने कहा कि झोटवाड़ा की पूरी जनता उनकी स्टार प्रचारक है और वो जनता के दम पर ही जनता के प्रत्याशी के तौर पर इस चुनाव मैदान में है। आशु सिंह ने कहा कि वो पिछले 14 सालों से इस क्षेत्र में जनसेवा के माध्यम से सक्रिय है और आज जनता जनार्दन उन्हें अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दे रही है। सूरपुरा ने लोगों से वादा किया कि विधानसभा पहुंचने के बाद वो अपने काम से झोटवाड़ा में इतिहास रचकर दिखाएंगे।
0 Comments