Rajasthan News-मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन लगभग तय.. क्या नगर निगम हैरिटेज में खिलेगा कमल..?

देखा गया

-UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कार्रवाई के दिये संकेत


Media Kesari News Desk

जयपुर-- हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो सकती है। डीएलबी द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने का समय समाप्त हो गया है, और अब शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संकेत दिए हैं कि उनके जवाब के आधार पर सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निलंबन लगभग तय है, और इसके बाद हेरिटेज नगर निगम के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया जाएगा।

Media Kesari, Media Kesari News Desk  जयपुर-- हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो सकती है। डीएलबी द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने का समय समाप्त हो गया है, और अब शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संकेत दिए हैं कि उनके जवाब के आधार पर सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निलंबन लगभग तय है, और इसके बाद हेरिटेज नगर निगम के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया जाएगा।


कर्यवाहक महापौर की नियुक्ति


मंत्री खर्रा ने बताया कि एसीबी ने 19 सितंबर को मुनेश गुर्जर को कोर्ट में पेश होने का नोटिस भी दिया है, जिससे न्यायिक कार्रवाई शुरू होगी। निलंबन के बाद निगम की कमान किसी योग्य पार्षद को सौंपी जाएगी, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कार्यवाहक महापौर कौन बनेगा। निलंबन के बाद सभी पार्षदों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।


क्या निगम में खिलेगा 'कमल' ? 

बता दें कि हेरिटेज निगम में 100 पार्षद हैं।इनमें कांग्रेस के 46 और 9 निर्दलीय पार्षदों के साथ कांग्रेस का बोर्ड है। जबकि बीजेपी के पास 42 पार्षद और 2 निर्दलीय पार्षद हैं। मुनेश गुर्जर के बर्खास्त होते ही पार्षद 99 रह जाएंगे और बोर्ड बनाने के लिए 50 पार्षद की जरूरत होगी। फिलहाल कांग्रेस के कई पार्षद मुनेश गुर्जर के खिलाफ खड़े हैं और बीजेपी के संपर्क में भी हैं। ऐसे में कार्यवाहक महापौर बनने के बाद यदि मेयर पद पर चुनाव होता है, तो हेरिटेज निगम में बीजेपी का कमल भी खिल सकता है। हालांकि इस बीच बीजेपी की कपिला कुमावत, ललिता जायसवाल, कुसुम यादव और बरखा सैनी के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

Post a Comment

0 Comments