Phalodi crime news:- नकबजनी की दो वारदातों का खुलासा, दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

देखा गया

Rajasthan Crime News- स्वर्ण-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद, पुलिस की कारगर कार्रवाई


पुलिस ने की आमजन से अपील


संवाददाता- नेमीचंद सोनी डांवर

 लुणा/फलोदी

मीडिया केसरी


फलोदी (राजस्थान) - पुलिस अधीक्षक  कुंदन कंवरिया के निर्देश पर जिले में नकबजनी व चोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और वृताधिकारी संग्रामसिंह भाटी की देखरेख में, लोहावट थानाधिकारी धर्मपाल व उनकी टीम ने नकबजनी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों-फारूख पुत्र हजूर खां निवासी बापीणी और सुनील कुमार पुत्र मदनलाल निवासी खींचन को गिरफ्तार किया। 

Latest news today, aaj ki taza khabar, phalodi ki taza khabar, latest crime news,फलोदी (राजस्थान) - पुलिस अधीक्षक  कुंदन कंवरिया के निर्देश पर जिले में नकबजनी व चोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और वृताधिकारी संग्रामसिंह भाटी की देखरेख में, लोहावट थानाधिकारी धर्मपाल व उनकी टीम ने नकबजनी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों-फारूख पुत्र हजूर खां निवासी बापीणी और सुनील कुमार पुत्र मदनलाल निवासी खींचन को गिरफ्तार किया।rajasthan crime news


घटना 27 जुलाई को सामने आई जब मनोज सैन ने रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने दिन में घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 जुलाई को दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने इस वारदात समेत फलोदी क्षेत्र में दो अन्य नकबजनियों को भी स्वीकार किया। इनके पास से स्वर्ण-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद कर ली गई है।


एएसआई अचलदान ने मीडिया को बताया--  देखें VIDEO



एएसआई अचलदान द्वारा गहन पूछताछ व अनुसंधान से पता चला कि दोनों आरोपी स्मैक के नशे के आदी हैं और इसी आदत के चलते बार-बार चोरी की घटनाएं करते हैं। फारूख पर चोरी-नकबजनी के 10 प्रकरण दर्ज हैं और सुनील पर चोरी का सामान खरीदने का एक केस है।


गिरफ्तारशुदा मुल्जिम

1. फारूख पुत्र हजूर खां, जाति मुसलमान, निवासी बापीणी, पुलिस थाना फलोदी, जिला फलोदी  

2. सुनील कुमार पुत्र मदनलाल, जाति मेघवाल, निवासी खीचन, पुलिस थाना फलोदी, जिला फलोदी


पुलिस की आमजन से अपील

पुलिस की आमजन से अपील है कि कीमती गहनों को सुरक्षित स्थान पर रखें, घर सूने न छोड़ें और संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Post a Comment

0 Comments