प्रत्येक माह विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध शख्सियतों का होता है चयन
Media Kesari
Jaipur
जयपुर। फॉरएवर स्टार इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा भव्य पुरस्कार समारोह का सफल आयोजन किया गया।
इस आयोजन में शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, कानून, सामाजिक सेवा और कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर की हस्तियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य भारत के स्टार्टअप, व्यवसायी, वैज्ञानिक तथा अन्य क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाशाली व्यक्तियों को वैश्विक पहचान दिलाना है, ताकि वे देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकें।
कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे मंच न केवल गौरव का अनुभव कराते हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि भीड़ से हटकर काम करने वालों की अपनी अलग पहचान होती है।
गौरतलब है कि अपने सफल आयोजनों और सशक्त पहचान के कारण फॉरएवर स्टार इंडिया ऑर्गनाइजेशन आज भरोसे और सम्मान का पर्याय बन चुका है।
0 Comments