मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 'आरती साया मिशन हैप्पीनेस हैल्पिंग हैंड्स' ने 'अपना घर' अनाथ आश्रम के नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान!

देखा गया

Makar Sankranti 2026

'आरती साया मिशन हैप्पीनेस हैल्पिंग हैंड्स' ने बाँटी जरूरतमंद सामग्री

मकर संक्रांति की मिठास अनाथ बच्चों के जीवन में घुली

 भोजन,कपड़े, रजाइयों और फलों की वर्षा!


Media Kesari 

Jaipur

जयपुर-14 जनवरी। मकर संक्रांति के उल्लासपूर्ण अवसर पर 'आरती साया मिशन हैप्पीनेस हैल्पिंग हैंड्स' ने मानवता को साकार करते हुए दिल को छू लेने वाला आयोजन किया। 

Media Kesari Jaipur,मीडिया केसरी, latest jaipur news,social work news,aaj ki taza khabar,समाज सेवा, जयपुर के बी-टू बायपास स्थित 'अपना घर' अनाथ आश्रम में पहुंचकर 'आरती साया मिशन हैप्पीनेस हैल्पिंग हैंड्स' ने न केवल खाद्य सामग्री, सेनेटरी पैड्स, गर्म वस्त्र, रजाइयां और ताजे फलों का भरपूर वितरण किया, बल्कि अनाथ बच्चों के दिलों में अपनापन और खुशियों की सौगात भी बांटी।

 जयपुर के बी-टू बायपास स्थित 'अपना घर' अनाथ आश्रम में पहुंचकर 'आरती साया मिशन हैप्पीनेस हैल्पिंग हैंड्स' (Aarti Saaya Mission Happiness Helping Hands) ने न केवल खाद्य सामग्री, सेनेटरी पैड्स, गर्म वस्त्र, रजाइयां और ताजे फलों का भरपूर वितरण किया, बल्कि अनाथ बच्चों के दिलों में अपनापन और खुशियों की सौगात भी बांटी।

  यह नेक पहल अनाथ बच्चों के जीवन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई।

Media Kesari,latest jaipur news,aaj ki taza khabar,social work news,Arti Saaya Mission happiness helping hands की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को मजबूत बनाने की दिशा में उनकी लगातार प्रयासों का जीवंत प्रमाण है, जो हर त्योहार को सेवा का माध्यम बनाकर मानवता की सेवा में समर्पित है।  इस पुण्य कार्य में अमीता, अंजू, मंजू, अभिलाषा और पूर्णिमा मुख्य रूप से मौजूद रहीं, जबकि ऐनी, पूजा, बीना, मोनिका, रूपाली, नरेंद्र आदि का भी अथक सहयोग रहा।

'आरती साया मिशन हैप्पीनेस हैल्पिंग हैंड्स' की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को मजबूत बनाने की दिशा में उनकी लगातार प्रयासों का जीवंत प्रमाण है, जो हर त्योहार को सेवा का माध्यम बनाकर मानवता की सेवा में समर्पित है।

 इस पुण्य कार्य में अमीता, अंजू, मंजू, अभिलाषा और पूर्णिमा मुख्य रूप से मौजूद रहीं, जबकि ऐनी, पूजा, बीना, मोनिका, रूपाली, नरेंद्र आदि का भी अथक सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments