मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की मांग की
विशेष संवाददाता:- मुकेश कुमावत
लक्ष्मणगढ़-27 अप्रैल। इलाके में रविवार कों हुई बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।उपखंड के बिड़ोदी बड़ी,बिड़ोदी छोटी,बिदासर,खींवासर सहित लगभग दो दर्जन गांवो में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से प्याज,गेहूं,चना,सहित सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
किसानो पर कोरोना के साथ पड़ी दोहरी मार को देखते हुए सीकर जिला कॉंग्रेस कमेटी के सचिव रामनिवास बिड़ोदी ने मुख्यमंत्री को ईमेल करके ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है।
0 Comments