Land Mafia News...भू-माफियाओं का काला खेल
इको जोन में बनी अवैध फैक्ट्री उगल रही प्रदूषण का जहर, कोर्ट आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
सरकार के नारी सशक्तिकरण के दावे हुए फेल
प्रशासन ने आंखें मूँदी..भू-माफिया कानून को दिखा रहे ठेंगा
JDA-अप्रूव्ड रास्ता जबरन रोकने की कोशिश,छात्राओं व स्टाफ को आवागमन में हो रही असुविधा
Media Kesari
Jaipur
जयपुर। एक ओर राजस्थान सरकार नारी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के बड़े बड़े दावे करते हुए डंका पीट रही है,करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर उड़ाए जा रहे हैं, जिलेवार 'नारी चौपाल' जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर धर्म की आड़ में अवैध तरीके से शिक्षा के मन्दिर को कब्जाने वाले भू- माफियाओं को चुपचाप संरक्षण दे रही है।
मामला जयपुर- सीकर रोड स्थित मेरीगोल्ड B.Ed. गर्ल्स कॉलेज (Marigold B.Ed Girls College Jaipur) का है जहाँ भू-माफियानुमा गुंडे संगठित साजिश रचकर JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण) द्वारा विधिवत स्वीकृत रास्ता रोकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
ये भूमाफिया तत्व बार-बार पुलिस को बुलाकर कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनवा रहे हैं कि अपना ही कानूनी रास्ता न इस्तेमाल करें।
छात्राओं, कॉलेज स्टाफ और अभिभावकों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है। यह खुला कानून का उल्लंघन है!
अवैध मन्दिर व फैक्ट्री निर्माण
दक्षिण दिशा में इन गुंडा तत्वों ने बिना अनुमति के इकोलॉजिकल जोन में अवैध मंदिर, तेजाजी का चौक, श्रवण कंडक्टर का आलीशान निवास और ग्लोरियस रिसोर्ट खड़ा कर लिया है।
इतना ही नहीं,पूर्वी ओर खसरा 810,811,812 पर बाबूलाल-भैरू की फैक्ट्री से जहरीला प्रदूषण फैल रहा है, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां ला सकता है। इसके साथ ही JDA की खातेदारी भूमि पर बिना मंजूरी अवैध सड़क बना ली है।
जिला कलेक्टर व कोर्ट आदेशों की खुलेआम अवहेलना
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर (DIstrict Collector Jaipur) के ध्वस्तीकरण आदेश को सिविल कोर्ट ने सही ठहराया, अपील खारिज की। फिर भी नवंबर से मंदिर का निर्माण जोरों पर है। प्रशासनिक और न्यायिक आदेशों की खुली धज्जियां उडाई जा रही हैं।
ढोंगी बाबा करता है अश्लील हरकतें, कानून व्यवस्था बिगाड़ने की देता है खुली धमकी
ढोंगी बाबा कमलदास निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें करता है,गाली- गलौज करता है। मना करने पर कहता है कि एक्शन लिया तो कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी। इस ढोंगी बाबा को प्रभाती लाल (प्रभुजी लंगड़ा), गुंडा तत्वों और स्थानीय नेताओं की शह मिली हुई है।
अब प्रश्न उठता है कि क्या प्रशासन भू-माफिया के सामने घुटने टेक देगा?
या कोर्ट के फैसले पर अमल कर अराजकता थामेगा?
गुंडा तत्वों द्वारा रोज रोज उक्त गैरकानूनी हरकतों के चलते कॉलेज परिवार भारी रोष में है..!
कॉलेज प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है।






0 Comments