इस महिला सरपंच ने अपने हाथों में नोज़ल थाम ख़ुद कस्बे को किया सैनेटाईज

देखा गया
सराहनीय पहल

सरपंच पिस्ता बाई महिलाओं को भी कर रही हैं जागरूक


विशेष संवाददाता: हरीश शर्मा

बारां-18 अप्रैल। कोराना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लोग अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ जज़्बा आज शनिवार सुबह बारां जिले के भंवरगढ़ क़स्बे में देखने को मिला।
 कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए  शनिवार को भंवरगढ़ कस्बे के पुराने बाजार ,सांवरिया चौक, मुस्लिम बस्ती, हरिजन बस्ती में यहाँ की  सरपंच पिस्ता बाई सहरिया पहुँची और पूर्व आरटीओ देवीलाल सहरिया की अगुवाई में समाजसेवी सुरेश नागर व वार्ड पंचो के साथ ख़ुद नोज़ल लेकर सैनेटाईज करने लगीं। उन्हीने कस्बे के वार्डों में हाइपोक्लोराइड डेटॉल व सैनिटाइजर से बनाए घोल का स्प्रे करवाया।



इतना ही नहीं, महिला सरपंच पिस्ता बाई इस बीमारी को लेकर महिलाओं में भी जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास कर रही हैं।

सरपंच पिस्ता बाई सहरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे को रोग मुक्त रखने व जागरूकता दिखाते हुए गांव के सभी वार्डों, बस्तियों में हाइपोक्लोराइड स्प्रे करवाया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों से लॉक डाउन की पालना करते हुए घरों से नहीं निकलने की अपील भी की जा रही है।
सरपंच की इस पहल की हर ग्रामीण प्रशंसा करता नज़र आया।

Post a Comment

0 Comments