कोरोना जंग में टाइगर फोर्स टीम भी दे रही अपनी सेवाएं

देखा गया

गाँव-गाँव जाकर कोरोना के प्रति कर रही जागरूक



चाकसू / फ़करुद्दीन खान

 देश में जहां चारों तरफ कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है।  इस दौरान क्षेत्र में नेशनल एंटी करप्शन टाइगर फोर्स टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग में पूरी तरह से लगी हुई है टीम अपनी गाड़ी में अनाउंसमेंट के माध्यम से क्षेत्र में गांव में ढाणियों में जाकर लोगों को महामारी में सावधानी रखने के प्रति जागरूक कर रही है व सरकार के निर्देशानुसार लोक डाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है


इसके साथ ही टीम जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन की व्यवस्था भी करा रही है साथ ही  कोरोना योद्धाओं में पुलिस कर्मी सफाई कर्मी चिकित्सा कर्मीको  का स्वागत कर अल्पाहार कराकर टीम द्वारा उनका प्रोत्साहन किया गया और क्षेत्र में रोड पर घूम रही बेसहारा गायों को चारे पानी की व्यवस्था भी टीम द्वारा करवा रहे हैं इस दौरान टीम में जिला सदस्य राहुल गुप्ता,सदस्य आदर्श चंदेल, राजेश सैनी, मोहित अग्रवाल, मोहित गोड़ीवाल, मुकेश शर्मा, विनोद सैनी आदि सदस्य सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments