अंजुमन कमेटी ने बाँटे ईद के किट

देखा गया
सूखा मेवा व सिवाईयाँ भी बाँटी किट में


झालावाड़/ हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻


कोरोना-19 महामारी के चलते लोकडाउन की वजह से पिछले 54 दिनो से झालरापाटन अन्जूमन ईस्लामिया हजरत उमर फारूक रजिअल्लाह ताल्ह अनो बैतुल माल कमेटी ने गरीब बस्तियों व मोहल्लो मे घूम कर घर-घर जाकर लोगों की परेशानियों का जायजा लिया और उन्हे दूर करने की पूरी कोशिश की। साथ ही समय-समय पर किट वितरण कार्यक्रम भी रखा गया। कोई गरीब भूखा न रहे इसके लिए किट व समान वितरित किये गए।



शुक्रवार को कमेटी की ओर से  ईद किट बाटे गए। कमेटी  2926 किट सूखा राशन अब तक  जरूरत मन्दो को बाट चुके हैं। बैतुल माल कार्यवाहक सदर असद मलिक ने बताया कि  ईद से पहले कमेटी ने लगभग 1000 हजार रमजान ईद राहत राशन कीट की तैयारी पूरी कर बाटना शुरू कर दिया है। आज
इस मोके पर शहर काजी असगर अली झालावाड़ dsp व थाना अधिकारी  मौजूद रहे। सभी ने ईद के किट गरीब विधवा बेसहारो को बाटे। किट बाटने के लिए
मोहल्लो मे सर्वे के आधार पर गरीबो को राहत राशन किट बाटे गए। इसमें सूखा राशन व ईद को देखते हुऐ उसमे 250 ग्राम सूखा मेवा और सिवईयां, तेल,शक्कर,दाल चायपत्ती, चावल, मसाले, साबुन आदि जरूरत का पूरा सामान किट मे रखा गया।

Post a Comment

0 Comments