कौन जीतेगा 'मिस्टर बियर्ड ऑफ़ राजस्थान' का ख़िताब Who will win Mr Beard of Rajasthan Title_ Chapter 2

देखा गया

मिस्टर बियर्ड ऑफ़ राजस्थान बनने का सपना :- मनोज रिस्की 


-ऑनलाइन होंगे ऑडिशन


हिमा अग्रवाल

जयपुर-1मई। वर्तमान में फैशन एक स्टेट्स सिंबल बन चुका है अपनी अलग पहचान बनाना आजकल हर कोई चाहने लगा है इसलिए वर्तमान में लॉकडॉउन के चलते पूरा देश अपने अपने घरों में है। और यह सबसे अच्छा मौका है  जब यूथ अपने लुक्स और स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। खासकर के जो फैशन इंडस्ट्री से जुड़े है।  गौरतलब है कि मॉडल्स के साथ साथ बाकी यूथ भी नए नए लुक्स और स्टाइल को ट्रेंड में ला रहे है। सोशल साइट्स सबसे बेहतरीन जरिया है अपने स्टाइल लुक्स को सामने लाने का जिसका जयपुराइट्स पूरा फायदा उठा रहे है। कोई अपने बियर्ड लुक से ट्रेंड में आ रहा है तो कोई अपने लंबे बालों को लेके तो कोई अपने कपड़ों से ट्रेंड मे आ रहा है


यूथ में बढ़ रहा है बियर्ड का क्रेज

 इस समय देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते सभी लोग घरों में है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी और युवाओं में बढ़ रहा है बियर्ड का क्रेज

 राजस्थान में 2019 में पहली बार द हार्ट बीट इवेंट्स के द्वारा मिस्टर बियर्ड ऑफ राजस्थान आयोजित किया गया । जिसमें राजस्थान के लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया जिसमें द हार्ट बीट इवेंट्स के ब्रांड एंबेसेडर मिस्टर बियर्ड ऑफ इंडिया श्याम सुंदर शाहने ने जज किया था। इसमें शाहपुरा के इशाक खान को मिस्टर बियर्ड ऑफ राजस्थान के टाइटल से नवाजा गया। उसके साथ ही  लौंग बियर्ड  बीकानेर के चंद्रप्रकाश व्यास व बेस्ट मूस्टेच के लिए राहुल थानवी चुने गये । इस बियर्ड प्रतियोगिता में अजमेर बाईकर्स क्लब के दीपिका लालवानी व हरजीत सिहं का सहयोग रहा।
द हार्ट बीट इवेंट्स के निदेशक निर्मल सहवाल ने बताया कि मिस्टर बियर्ड ऑफ राजस्थान के दूसरे चैप्टर में इसकी ऑडिशन पुरे इंडिया लेवल पर ऑनलाइन होंगे..इसके तहत आप घर पर रहकर सुरक्षित तरीके से अपना आडिशन दे सकते हैं
 मिस्टर बियर्ड इंडिया श्याम सुंदर शाहने ने कहा कि युवा इस लॉकडाउन के चलते बियर्ड की देखरेख कर सकते हैं । क्योंकि अभी यही समय भी है हम अपनी पर्सनैलिटी पर भी फोकस कर सकते हैं। क्योंकि बियर्ड को मेंटेन रखना बहुत जरूरी है। बियर्ड कॉम्पिटिशन में मूस्टेज, लोंग बियर्ड, शॉर्ट बियर्ड लुक जैसी चीजों की केयर व मेंटीनेंस करना आवश्यक है इसके लिए आप इससे जुड़ी एंव उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर अपनी बियर्ड को एक शानदार लुक दे सकते हैं जिससे आपको इस प्रतियोगिता में ना सिर्फ शामिल होने के लिए बल्कि जीतने के लिए भी एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो सके..तब तक घर पर रहे और सुरक्षित रहें।


 मिस्टर बियर्ड ऑफ़ राजस्थान बनने का सपना :- मनोज रिस्की 

गेलेक्सी किंग इंडिया के फाइनलिस्ट बियर्ड मॉडल मनोज रिस्की ने बताया की उनका सपना है की वो मिस्टर बियर्ड ऑफ़ राजस्थान का टाइटल अपने नाम करे और राजस्थान का नाम रोशन कर सके मनोज रिस्की ने बताया की पिछली बार इस शो में हिस्सा नहीं ले पाये थे क्योंकि उस समय वो सूरत में शूट में व्यस्थ थे
 बियर्ड मॉडल मनोज रिस्की ने बताया की इस बार शो के लिए वो पूरी तैयारी कर रहे हैं और मनोज रिस्की को उम्मीद है कि वो इस बार मिस्टर बियर्ड ऑफ राजस्थान के टाइटल को अपने नाम करने में कोई कमी नहीं छोडेंगे।और इस टाइटल को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे

Post a Comment

2 Comments