प्रवासी श्रमिकों के लिए चाकसू एसडीएम ने दिखाई दरियादिली, भोजन कराके स्टेशन तक पहुँचवाया

देखा गया

अब तक चार सौ से अधिक मजदूरों की करा चुके हैं घरवापसी



चाकसू / फ़करुद्दीन खान ✍🏻



प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों का पैदल पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी जयपुर से पैदल छतीसगढ़ जा रहे करीब 50 मजदूरों को चाकसू एसडीएम ओ.पी सहारण ने टोल प्लाजा के पास रोका और अपनी गाड़ी से लाकर उन्हें भरपेट भोजन कराया। इसके बाद इन प्रवासी श्रमिकों को बस में बिठवाकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर छुड़वाया, जहां से वे ट्रेन से अपने गाँव के लिए जा सकें।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से करीब 50 मजदूर छतीसगढ़ पैदल जा रहे थे  इस दौरान टोल प्लाजा के पास किसी व्यक्ति ने इन मजदूरों को पैदल जाते देखा व चाकसू एसडीएम ओपी सहारण को इनकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अपने सभी कामों को छोड़कर व तुरंत प्रभाव से एसडीएम ओपी सहारण मौके पर पहुँचे और मजदूरों का हालचाल जाना व मजदूरों को वही रोका व उनको खुद की गाड़ी से खाना लाकर खिलाया व खाना खिलाने के पश्चात बस मंगवाकर उन्हें रेलवे स्टेशन छुड़वाया। गौरतलब है कि चाकसू एसडीएम ओपी सहारण अपने प्रयासों से अब तक चार सौ से अधिक मजदूरों को अपने घर भिजवा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments