मानसरोवर में निकला पुलिस के जवानों का कारवाँ , लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

देखा गया
पुलिस ने दिलाया भरोसा, हम हैं क़दम-क़दम आप सबके साथ




By  Desk  ✍🏻


जयपुर-19 मई।  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश मे जबसे लॉकडाउन लागू हुआ है,तभी से जनता की सुरक्षा के लिए चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग काफी मुस्तैदी से अपना फर्ज़ निभा रहे हैं।फ्रंट लाइन में रहकर ये कोरोना से सीधी जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में देश का हर नागरिक इन्हें सम्मान देना चाहता है।
इसी कड़ी में मंगलवार को  जयपुर के मानसरोवर वासियों ने शहर के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों व जवानों के जज़्बे को सलाम किया।


 वो नज़ारा देखने लायक था जब पुलिस के अधिकारियों व जवानों का कारवाँ मानसरोवर के भृगु पथ से शुरू होकर कावेरी पथ,स्वर्ण पथ,वरुण पथ,किरण पथ,माध्यम मार्ग आदि से गुज़रा,और सड़क किनारे फिजिकल डिस्टेंस बनाकर खड़े स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

यह सम्मान तुलसी वेलफेयर फाउंडेशन, रिंकू अग्रवाल,भावना पटेल, प्रकाश जेसवानी, क्षेत्र की अन्य स्थानीय समितियों एवं पुष्पेंद्र भारद्वाज की टीम द्वारा किया गया।


 इस अवसर पर विभाग के आला अधिकारी एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता, डीसीपी योगेश दाधीच,एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी मानसरोवर श्रवण कुमार,एसीपी सोडाला रामगोपाल पारीक, एसएचओ मानसरोवर दिलीप कुमार सहित सैंकड़ों जवान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments