डोर-टू-डोर आकर कॉलोनी को स्वच्छ रखने वाले सफाईकर्मियों का हुआ परंपरागत तरीके से सम्मान

देखा गया

कॉलोनीवासियों ने साफा पहनाकर किया सम्मानित



By Desk ✍🏻


जयपुर-16 मई। डोर-टू-डोर आकर  कॉलोनी को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने वाले सफाईकर्मियों की भूमिका सबसे अहम होती है। इन्हीं कोरोना के विरुद्ध फ्रंटलाइन योद्धाओं का
का सम्मान जयपुर सीआरपी कॉलोनी मीणा पालड़ी आगरा रोड जयपुर स्थित कॉलोनी वासियों ने किया।


 इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम शर्मा, सचिव पंकज गुर्जर, नेहाल सिंह फौजी, अनिल जैन, अनिल शर्मा अंशु मीणा, सुनीता गुर्जर आशा गुर्जर व समस्त कॉलोनी वासी इनके स्वागत सत्कार में शामिल रहे। कोरोना योद्धाओं को फूलों की माला  पहनाकर साफा बांधा गया। सभी को किट के रूप में  सैनिटाइजर ,साबुन की टिकिया, मास्क आदि भी दिए

https://youtu.be/QIfchGjJipI



कॉलोनी मौहल्ला समिति सचिव पंकज गुर्जर ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व में इस महामारी से लोग जूझ रहे हैं। फिर भी कुछ लोग जिनमें  हमारे चिकित्सा कर्मी,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मी और मीडिया कर्मी दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। आम नागरिक इन सबके होते हुए अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।इन्हीं की वजह से आज इस महामारी को बढ़ने से रोका जा रहा है। यह वह योद्धा हैं जो दिन रात हमारे लिए कार्य करते हैं हम सब अभी घरों में हैं लेकिन यह संपूर्ण लॉकडाउन में प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य अच्छे ढंग से कर रहे हैं।इसलिए आम नागरिक का भी दायित्व है कि इनका का स्वागत सत्कार करके इनका सम्मान बढ़ाएं।

Post a Comment

0 Comments