शायराना तहरीर-ए-तस्वीर
फ़ोटोग्राफ़र: मीनू शर्मा 📸
तहरीर: By Desk ✍🏻
अक्सर कहा जाता है कि हमें उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
जब मन शंका और निराशा से घिरने लगे तब एक नज़र आसमाँ की ओर देख लेना चाहिए...
बादल कितने भी गहरे काले हों, सूरज को चमकने से नही रोक सकते हैं।
ये तस्वीरें भी कुछ ऐसा ही बयां कर रही हैं...
याद रखिये.. अँधेरे के बाद रोशनी जरूर आएगी।
तभी तो शायर ने कहा है---
इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो !
~ नरेश कुमार शाद ~
When we feel stuck, look at the sky. ...
The clouds remind us that everything changes...
We all have bad days, but one thing is true;
no cloud is so dark that the sun can't shine through...!"
0 Comments