पेट्रोल पंप स्वाहा होने से बाल-बाल बचा

देखा गया
झालावाड / हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻 




झालावाड़-21 जून। रविवार शाम झालावाड जिले के रायपुर के नया गाँव स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कम्प मच गया जब वहाँ पेट्रोल भरवाने  आई एक मारुति वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।


 आग देखते ही पेट्रोल पम्प कर्मियों में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। यह देख वैन ड्राइवर वैन छोड़कर भाग गया।


वैन की आग लगतार बढ़ती जा रही थी और पेट्रोल पंप में आग लगने की नौबत आ गई।
ऐसे में सभी कर्मियों ने जी जान लगा दी और बड़ी मुश्किल से वैन को वहां से धक्का देकर आगे बढ़ाया। इस प्रकार पेट्रोल पंप स्वाहा होने से बाल-बाल बचा। किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Post a Comment

0 Comments