संदर्भ:-- राजस्थान सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं डिजाइन कोहोर्ट की ओर से आयोजित डिजाइन कॉन्क्लेव 2020
स्मारकों को संरक्षित रखने का दे रहा है सन्देश
मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻
जयपुर, 23 अगस्तःअल्बर्ट हॉल में हाल ही में स्थापित मास्क आर्ट इंस्टालेशन विजिटर्स में जिज्ञासा जाग्रत कर रहा है। देश के स्मारकों और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने दिशा में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस आर्ट इंस्टालेशन को स्थापित किया गया है। राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और डिजाइन कोहोर्ट द्वारा आयोजित ‘डिजाइन कॉन्क्लेव 2020‘ के तहत बनाया गया यह इंस्टालेशन समसामयिक कला पर आधारित है और कोविड-19 के सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल से प्रेरित है।
इंस्टालेशन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया है कि जिस प्रकार कोविड वायरस से बचाव के लिए हम मास्क का उपयोग करते हैं, इसी प्रकार हमारे स्मारकों को भी प्रदूषण और खराब होने से बचाने की आवश्यकता है। विजिटर्स इन स्मारकों को स्वच्छ रखेंगे और नहीं बिगाडेंगे तो हमारे देश की विरासत सदैव के लिए बनी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि अल्बर्ट हॉल में स्थापित इस आर्ट इंस्टालेशन का वर्चुअल इनोग्रेशन मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में किया गया था। इंस्टालेशन की परिकल्पना डिजाइन कोहोर्ट और जयपुर स्थित राजस्थान के प्रथम आर्किटेक्चर एवं डिजाइन संस्थान ‘आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर‘ के सम्मानित सदस्य द्वारा की गई है। संस्थान के डिजाइन विभाग की पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में वी. गिरीश और प्रत्यूषा द्वारा इस इंस्टालेशन को डिजाइन किया गया।
0 Comments