चाकसू सहित अन्य जगह अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही, 06 अवैध देशी पिस्टल / कट्टे , 02 मैगजीन , 01 चाकू , 06 कारतूस बरामद

देखा गया

राहगीरों से मोबाईल लूटने वालों से 14 मोबाईल बरामद



06 हथियार तस्कर सहित , लूट - हत्या में आरोपित सहित 15 आरोपी गिरफ्तार



चाकसू / फ़क़रुद्दीन खान


चाकसू / जयपुर-- पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियारों की बरामदगी व रोकथाम हेतु अजय पाल लाम्बा, अति, पुलिस आयुक्त प्रथम जयपुर, योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त ( अपराध ) एवं सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त , संगठित अपराध के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की तीन टीमें लखन सिंह खटाणा , सुरेन्द्र यादव , पुलिस निरीक्षक , महेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया। आयुक्तालय जयपुर की सी.एस.टी. टीम के पुरूषोतम सउनि व मानसिंह हैड कानि , राजकुमार कानि की सूचना पर दिनांक 24.08.2020 को विक्रम शर्मा पर की गई फायरिंग में फरार आरोपी कन्हैयालाल उर्फ काना सैनी पुत्र लल्लू राम सैनी जाति माली उम्र 28 साल निवासी बरता वाली ढाणी मोडा पाड़ा , चाकसू पुलिस थाना चाकसू जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया था ।

     

गिरफ्तार आरोपी कन्हैयालाल उर्फ काना सैनी से C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीमों द्वारा लगातार विस्तार से अनुसंधान करने पर सामने आया कि उसके द्वारा जयपुर में कई बार हथियार लाकर सप्लाई किये गये है जिस पर जयपुर शहर के थाना क्षेत्र सांगानेर , शिवदासपुरा , चाकसू , मुहाना , मानसरोवर , शिप्रापथ , बगरू एवं मोतीडूंगरी में लगातार बदमाशों धरपकड कार्यवाही की जाकर उनके कब्जे से कुल 06 अवैध हथियार धारक / तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 देशी पिस्टल एवं दो देशी कट्टे , मैगजीन , 06 जिन्दा कारतुस एवं 01 चाकू बरामद करने में सफलता हासिल की गई एवं साथ दुसरी पुलिस टीम द्वारा राहगीरों से मोबाईल छिनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 08 मोबाईल फोन बरामद किये गये। वही ओमप्रकाश मीणा हत्या में कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये आरोपित सहित एव अन्य गंभीर अपराधों के आरोपित 05 आरोपियों को पुलिस थाना बगरू जिला जयपुर पश्चिम पर गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनके द्वारा जयपुर शहर व आस - पास के इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदातों , गैंगवार , लूट , हत्या को अंजाम देने के लिये हथियार मंगवाये गये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व के लूट , हत्या व हत्या के प्रयास व अन्य अपराधों में गिरफ्तार आरोपी भी हैं ।

पुलिस थाना चाकसू पर 01 देशी पिस्टल , 01 देशी कट्टा एवं 02 कारतुस जब्त 02 आरोपी गिरफ्तार
----

वही कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चाकसू में आरोपी गणेश सैनी पुत्र हनुमान सैनी जाति माली उम्र 21 साल निवासी मोहल्ला मोडापाडा कस्बा चाकसू जयपुर से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतुस , एक खाली कारतुस बरामद किया गया । पुलिस थाना चाकसू पर ही दुसरी कार्यवाही करते हुये आरोपी राजू माली उर्फ राजेन्द्र माली पुत्र बाबुलाल जाति माली उम्र 33 साल निवासी मालीयों का मौहल्ला वार्ड नंबर 20 चाकसू , जयपुर के कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 3/25 आर्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।


पुलिस थाना मानसरोवर पर एक देशी पिस्टल , एक देशी कट्टा एवं तीन कारतुस , दो मैगजीन जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना मानसरोवर द्वारा पहली कार्यवाही करते हुये आरोपी सम्राट सिंह परमार पुत्र जितेन्द्र सिंह परमार जाति ठाकूर उम्र 23 साल निवासी सरकारी क्वार्टर नंबर 1 कृषि विभाग धोलपुर एवं राजसविता पुत्र शिवनारायण जाति नाई उम्र 22 साल निवासी साई मन्दिर के पीछे धुलकर रोड धोलपुर के कब्जे से एक पिस्टल , दो मैगजीन एवं एक जिन्दा कारतुस एवं एक प्लसर मोटर साईकिल नंबर आरजे 11 एसजे 0465 को जब्त किया गया । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह धोलपुर से 25000 / - रूपये में उक्त हथियार लेकर अपने दोस्त मोनू के माध्यम से जयपुर में 35,000 / - रूप्ये में बेचने के लिये आये थे । दुसरी कार्यवाही करते हुये आरोपी गजेन्द्र सिंह उर्फ मोनू जाट जाति जाट उम्र 26 साल निवासी गांव चितौडा पुलिस थाना कोलाणी , आनेला रोड धोलपुर , को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 देशी कट्टा एवं दो कारतुस जब्त किये गये हैं । • उक्त आरोपी पूर्व में मानसरोवर इलाके में डेयरी मैनेजर से 45 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है तथा वर्तमान में उक्त केस में जमानत पर चल रहा था । आरोपी अपने गिरोह के साथ जयपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था ।



पुलिस थाना मुहाना में एक आरोपी गिरफ्तार एक चाकू बरामद 

----
पुलिस थाना मुहाना , जयपुर दक्षिण में आरोपी शंकर तंवर पुत्र बद्री खटीक जाति खटीक उम्र 24 साल निवासी रानोली पुलिस थाना पिपलू जिला टोंक हाल सुमेर नगर पुलिस थाना मुहाना जयपुर से एक अवैध चाकू बरामद किया जाकर धारा 4/25 आर्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना मोतीडूंगरी में राहगीरो से मोबाईल लूट में तीन गिरफ्तार एवं 14 मोबाईल बरामद 


सी प्रकार आयुक्तालय जयपुर की सी.एस.टी. की अन्य टीम द्वारा पुलिस थाना मोतीडूंगरी पर राहगीरों से मोबाईल लूट गिरोह का पर्दाफास करते हुये तीन आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाईल फोन एवं एक टेम्पू जब्त किया गया है । 1. विश्राम उर्फ कमलेश पुत्र शिशुपाल जाति प्रजापत उम्र 25 साल निवासी किशनपुरा टापस्या , थाना नांगल राजावतान , दौसा हाल मुकेश नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर , जयपुर . 2. बलराम सिसोदिया उर्फ बल्या पुत्र गिरधारी सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी रामपुरा पुलिस थाना लालसोट दौसा हाल उनियारा गार्डन की गली , मोहन मीणा का मकान पुलिस थाना मोतीडूंगरी जयपुर , 3. आनंदपाल उर्फ राजू बलाई पुत्र घासीराम जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी खरखडी पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर हाल ट्रोमा सेन्टर वाली गली एसएमएस जयपुर को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी विश्राम उर्फ कमलेश के कब्जे से राहगीरो से लूटे गये 14 मोबाईल बरामद किये गये हैं।




पुलिस थाना बगरू पर हत्या व गंभीर अपराधो के आरोपित 05 अपराधी गिरफ्तार 

----
पुलिस थाना बगरू पर ओमप्रकाश मीणा की हत्या में आरोपित अपराधी सहित अन्य आरोपी 1. कमलेश कुमार गुर्जर उर्फ कमल गुर्जर पुत्र रामपाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी सिन्दोली पुलिस थाना कानोता जयपुर , 2. अजय मीणा पुत्र जयनारायण मीणा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी प्लाट नंबर 33 गोनेर मोड होटल पिंक हवेली , चोखी ढाणी के पास , थाना सांगानेर सदर जयपुर , 3. दीपक मीणा पुत्र बद्रीनारायण मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी गोनेर मोड होटल पिंक हवेली , चोखी ढाणी के पास , थाना सांगानेर सदर जयपुर , 4. संजय शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी सालीरामपुरा पुलिस थाना शिवदासपुरा , जयपुर हॉल ज्ञान विहार कॉलेज के पीछे , प्रताप नगर जयपुर , 6. सुनील मीणा पुत्र रमेश मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवसी 12 मील चोखी ढाणी के पास , पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर को धारा 151 सीआरपीसी में मय एक कार सहित गिरफ्तार किया गया है ।



गिरफ्तार आरोपीगण के नाम पते 

----
कन्हैयालाल उर्फ काना सैनी पुत्र श्री लल्लू राम सैनी जाति माली उम्र 28 साल निवासी बरता वाली ढाणी मोडा पाडा , चाकसू पुलिस थाना चाकसू जयपुर 2. गणेश सैनी पुत्र हनुमान सैनी जाति माली उम्र 21 साल निवासी मोहल्ला मोडापाडा कस्बा चाकसू जयपुर 3. राजू माली उर्फ राजेन्द्र माली पुत्र  बाबुलाल जाति माली उम्र 33 साल निवासी मालीयों का मौहल्ला वार्ड नंबर 20 चाकसू , जयपुर 4. शंकर तंवर पुत्र  बद्री खटीक जाति खटीक उम्र 24 साल निवासी रानोली पुलिस थाना पिपलू जिला टोंक हाल सुमेर नगर पुलिस थाना मुहाना जयपुर 5. गजेन्द्र सिंह उर्फ मोनू जाट जाति जाट उम्र 26 साल निवासी गांव चितौडा पुलिस थाना कोलाणी , आनेला रोड धोलपुर 6. सम्राट सिंह परमार पुत्र जितेन्द्र सिंह परमार जाति ठाकूर उम्र 23 साल निवासी सरकारी क्वार्टर नंबर 1 कृषि विभाग धोलपुर 7. राजसविता पुत्र शिवनारायण जाति नाई उम्र 22 साल निवासी साई मन्दिर के पीछे धुलकर रोड धोलपुर 8. विश्राम उर्फ कमलेश पुत्र शिशुपाल जाति प्रजापत उम्र 25 साल निवासी किशनपुरा टापस्या , थाना नांगल राजावतान , दौसा हाल मुकेश नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर , जयपुर . 9. बलराम सिसोदिया उर्फ बल्या पुत्र गिरधारी सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी रामपुरा पुलिस थाना लालसोट दौसा हाल उनियारा गार्डन की गली , मोहन मीणा का मकान पुलिस थाना मोतीडूंगरी जयपुर , 10. आनंदपाल उर्फ राजू बलाई पुत्र घासीराम जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी खरखडी पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर हाल ट्रोमा सेन्टर वाली गली एसएमएस जयपुर 11. कमलेश कुमार गुर्जर उर्फ कमल गुर्जर पुत्र रामपाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी सिन्दोली पुलिस थाना कानोता जयपुर , 12.अजय मीणा पुत्र जयनारायण मीणा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी प्लाट नंबर 33 गोनेर मोड होटल पिंक हवेली , चोखी ढाणी के पास , थाना सांगानेर सदर जयपुर , 13. दीपक मीणा पुत्र बद्रीनारायण मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी गोनेर मोड होटल पिंक हवेली , चोखी ढाणी के पास , थाना सांगानेर सदर जयपुर , 14. संजय शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी सालीरामपुरा पुलिस थाना शिवदासपुरा , जयपुर हॉल ज्ञान विहार कॉलेज के पीछे , प्रताप नगर जयपुर , 15. सुनील मीणा पुत्र रमेश मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवसी 12 मील चोखी ढाणी के पास , पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर

Post a Comment

0 Comments