चम्बल नदी हादसा
आधा दर्जन लोगों की मौत की सूचना
अब तक 6 शव बरामद
गोठड़ा में नदी पार करते समय हुआ हादसा
कलेक्टर और कोटा ग्रामीण SP घटनास्थल के लिए रवाना
संवाददाता / पुरषोत्तम शर्मा ✍🏻
इटावा (कोटा)-16 सितंबर।
खातोली के पास ग्राम गोठड़ा कला में चंबल नदी में नाव डूबी
गोठड़ा कला के पास कमलेश्वर धाम जाते समय हुआ हादसा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताई चिंता।
लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन से साधा संपर्क
कोटा से एसडीआरएफ टीम रवाना
लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय जिला प्रशासन से लगातार है संपर्क में
हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत की सूचना भी मिल रही है!
नाव में 25 से अधिक बताए जा रहे लोग
स्थानीय प्रशासन मौके के लिए रवाना
0 Comments