बैठक में पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता, कहा पत्रकार उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻
लखीसराय ( बिहार) -13 सितंबर।। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रभात खबर कार्यालय के सभागार में संगठन के जिलाध्यक्ष पत्रकार सुनील कुमार की अध्यक्षता व महामंत्री राजेश कुमार वर्मा के संचालन में आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट व महामंत्री विश्वनाथ गुप्ता शामिल हुए।
बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनके अधिकारों और सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा के साथ ही पत्रकार उत्पीड़न करने वालों से संगठन द्वारा सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी गई।
बैठक के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार झा, प्रो. नजमुल हसन, जिला महामंत्री रामायण सिंह राजपूत, सचिव सुधाकर पाण्डेय, अमलेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,कोषाध्यक्ष देव कुमार , कार्यकारिणी सदस्य चांद किशोर, भोला यादव, प्रकाश कुमार,पंकज कुमार, हिमांशु प्रजापति, आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।
0 Comments