किसानों के खेतों में मेड़ बंधाई का काम किए बगैर आहरित की राशि
मंडला /कन्हैया धारवैया
मंडला-18 सितंबर। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी में सरपंच एवं सचिव के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पिपरी की जनता ने इनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इन पर कार्यालय स्टेशनरी खर्च के नाम पर लगभग ₹10 लाख के गबन एवं सीसी सड़क ग्रेवल रोड पुलिया निर्माण रंगमंच एवं मेड बंधान कार्य में भारी लापरवाही के गंभीर आरोप हैं जिनकी प्रशासन से जाँच की माँग की गई है।
जानकारी के मुताबिक मेड बंधान कार्यों में किसानों के खेतों में काम कराया ही नहीं गया और राशि आहरण कर ली गई।
इन दोनों की तानाशाही से सारे गांव वाले परेशान हैं।
पंचायत में सरेआम लोगों से रिश्वत मांगी जाती है। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लोगों से 5000 से ₹10000 रुपए तक की मांग की जाती है। प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन बैठा है। जनता द्वारा उच्च स्तर पर शिकायतें करने के बावज़ूद भी इन सरपंच व सचिव के ख़िलाफ़ कोई कारवाई नहीं की जा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीण भारी संख्या में पंचायत भवन पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज़ करा रहे हैं।
0 Comments