ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत प्रागपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी किया हुआ 585 लीटर ऑयल किया बरामद
मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻
पावटा-13 सितंबर। महानिरीक्षक पुलिस के एस सेंगाथिर व जयपुर ग्रामीण अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आज रविवार को कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा व वृताधिकारी दिनेश यादव के निर्देशन मे व प्रागपुरा थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व मे ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत टैंकरो से रबड ऑयल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टैंकर सहित 585 लीटर ऑयल बरामद किया है।
अभियुक्तो के विरुद्ध प्रागपुरा थाने मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। वही प्रागपुरा थाना प्रभारी दिलीप सिंह द्वारा गठित टीम संतलाल हेड कांस्टेबल, रमेश चंद हेड कांस्टेबल, रविंद्र कुमार कांस्टेबल, लोकेश कुमार कांस्टेबल, रामेश्वर प्रसाद कांस्टेबल द्वारा एन एच 48 दिल्ली से जयपुर जाने वाले सर्विस रोड पर स्थित एक निजी होटल के पास सर्विस स्टेशन पर पहुँचे जहाँ पर एक टैंकर जिसका नम्बर एम- एच- 04- ए-5018 के पास तीन व्यक्ति टैंकर मे लगे वॉल को खोलकर लोहे की बाल्टी से ऑयल तेल निकालकर कीप की सहायता से ड्रमो मे भर रहे थे।
पास मे ही एक टेंपो नंबर आर जे-14- जी जे-4363 भी खडा था। उक्त तीनो ने पुलिस की जीप व जाप्ता को देख भागने की कोशिश की जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि टैंकर चालक जावेद पुत्र असलम जाति सुन्नी मुसलमान उम्र 26 साल निवासी टुमरियागंज थाना ईटमा जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश मुंबई से टैंकर मे रबड़ ऑयल भरकर हिमाचल ले जाने के लिए निकला था। वही पावटा के नज़दीक एक निजी होटल के पास स्थित सर्विस स्टेशन पर टैंकर खडा करके टैंकर की सील तोड़कर आरपीओ ऑयल चोरी कर ड्रामो मे भर रहा था।
1 Comments
Great content
ReplyDelete