जयपुर मेट्रो फेज़ 1 बी के भूमिगत मेट्रो स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन 23 सितंबर को, राजस्थान जन कल्याण संघर्ष समिति करेगी प्रार्थना कार्यक्रम

देखा गया

शिव हनुमान मंदिरों में होगा प्रार्थना कार्यक्रम



मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻



जयपुर- 22 सितंबर। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जयपुर मेट्रो फेज 1 बी चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक  में  बने  सभी भूमिगत मेट्रो स्टेशन का  उद्घाटन 23 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल करेंगे।




शिव-हनुमान मंदिरों में होगा प्रार्थना कार्यक्रम


वहीं दूसरी ओर राजस्थान जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विष्णु जायसवाल का कहना है कि मेट्रो  निर्माण कार्य के दौरान छोटी एवं बड़ी चौपड़ के प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर तोड़े गये थे और इसका जयपुर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने उस समय प्रबल विरोध किया था। लगातार जन विरोध को देखते हुए दिनांक 1/2/2016  व 25/5/2016 को नगरीय विकास विभाग मंत्री,राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में तय हुआ था कि मेट्रो रेल स्टेशनों के कार्य पूर्ण होते ही विस्थापित किए गए मंदिरों को पुनः मूल स्थान पर स्थापित कर दिया जायेगा।


   

KIREI Women's Mustard Yellow Printed Ethnic Cotton Kurti and Sharara Set


लेकिन ऐसा नहीं किया गया । इसलिए इस बारे में पिछले 10 दिनों से राजस्थान जन कल्याण संघर्ष समिति के द्वारा सरकार से पुरजोर मांग की जा रही है और इस पर ध्यान दिलाने का प्रयास विभिन्न लोकतांत्रिक माध्यमों से किया जा रहा है लेकिन खेद है कि  सरकार और प्रशासन की ओर से  अभी तक कोई भी सकारात्मक संकेत हमें दिखाई नहीं दिए हैं।




जिसके कारण मजबूर होकर हम सभी शिव भक्त कोविड महामारी की समस्या को देखते हुए व धारा 144 कानून की पालना करते हुए दिनांक 23/9/2020 को  दोपहर 12 बजे जयपुर में जहाँ जहाँ हमारे कार्यकर्ता निवास करते हैं उसी के पास के शिव हनुमान मंदिरों में उपस्थित होकर भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे कि वे  सरकार को विस्थापित मन्दिरों को पुनः उनके मूल स्थान पर स्थापित करने की सद् बुद्धि और प्रेरणा प्रदान करें ।

 महासचिव आशीष शर्मा ने बताया कि ये प्रार्थना कार्यक्रम कोविड गाइडलाइंस की व धारा 144 की पूरी पालना करते हुये आयोजित होंगे ।

Post a Comment

0 Comments