एसडीआरएफ टीम ने मृतक का शव ढूँढ निकाला
हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़
झालावाड़-10 अक्टूबर। जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के गुलेण्डी बांध में शनिवार सुबह अपने साथी के साथ नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। बांध कर्मचारी द्वारा घटना की सूचना मिलते ही अकलेरा थाना पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू चलाया।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने लापता युवक का शव ढूंढ निकाला।
पुलिस ने बताया कि मृतक चंद्रप्रकाश कामखेड़ा का निवासी था, जो किसी साथी के साथ गुलेण्डी बांध पर नहाने गया था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। युवक का शव अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
0 Comments