बिना मुंडेर के कुएँ पर फिसला पैर, डूबने से माँ-बेटी की दर्दनाक मौत

देखा गया


झालावाड़- हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻 



झालावाड़-7 अक्टूबर।  जिले के मांडा गांव में आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने मां और बेटी की जान ले ली। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना सदर थाना क्षेत्र के मांडा गांव की है,जहां महिला रचना बाई अपने खेत पर श्रमिकों से कृषि कार्य करवा रही थी, उसी दौरान महिला अपनी  2 वर्षीय बालिका के साथ खेत पर बने कुएं में पानी पीने गई, लेकिन कुंआ बिना मुंडेर का होने के कारण महिला का पैर फिसल गया और अपनी 2 वर्षीय बेटी नायरा के साथ कुए के गहरे पानी में जा गिरी।

 घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मां- बेटी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। 

 

वहीं सूचना पर पहुँची सदर थाना पुलिस दोनों शवों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0 Comments