Barmer Crime News- किराने के सामान की आड़ में स्मैक बेचते दुकानदार गिरफ्तार

देखा गया

दो अलग-अलग जगहों पर छापे में स्मैक व गांजा बरामद करने मे सफलता


NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज़


बाड़मेर- दिलीप सैन ✍🏻



बाड़मेर (राजस्थान)-19 दिसंबर।  जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार को एक दुकानदार को स्मैक बेचते पकड़ा गया।

 बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा  नितेश आर्य , पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्योराज मल मीणा के सुपरविजन में हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर भागीरथराम पुत्र राजूराम जाति विश्नोई निवासी सुदाबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना की सरहद सुदाबेरी में नेशनल हाईवे संख्या 68 के किनारे स्थित किराणे की दुकान पर दबिश देकर मुलजिम भागीरथराम के कब्ज़े से कुल 36.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई और मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


 गिरफ्तार मुलजिम भागीरथराम से स्मैक खरीदने व बेचने के संबंध मे गहन पूछताछ की जा रही है।

 पुलिस टीम

1. हरचंदराम निपु ० थानाधिकारी 

2.  पूनमचन्द कानि . 863 

3.  लाभूराम कानि . 528 

4.  नाथूसिंह कानि . चालक 1349 


Sweatshirts & hoodies on Amazon- ठंड से राहत व दमदार लुक के लिए डिस्काउंट के साथ आज ही करें ऑर्डर  


Shop men's winterwear 

 
 



 280 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता 


आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन निरंजनप्रतापसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा दौराने गश्त मुलजिम बजरंग लाल पुत्र हरीराम जाति पालीवाल निवासी उमरलाई , पुलिस थाना कल्याणपुर के कब्ज़े में 280 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर एन ० डी ० पी ० एस ० एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।

Post a Comment

0 Comments