Baran News- ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए "अपनी बात - पुलिस के साथ" श्रृंखला के तहत वेबिनार आयोजित

देखा गया

ग्राम रक्षा प्रहरियों के साथ हुआ संवाद


 बारां से हरीश शर्मा ✍🏻


बारां (राजस्थान)-21 दिसंबर। वर्तमान में प्रदेश में दिनों-दिन साइबर क्राइम की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठग नए-नए तरीकों से झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी संदर्भ में सोमवार को जिले में ऑनलाइन 'अपनी बात पुलिस के साथ' कार्यक्रम में पूरे जिले के पुलिस थानों में ग्राम रक्षा  प्रहरियों के साथ में चर्चा की गई। 

"कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत" बारां पुलिस, द्वारा जारी संवाद श्रृंखला "अपनी बात - पुलिस के साथ" के तहत साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु ' साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी से बचें कैसे विषय'  पर ऑनलाइन वेबिनार सत्र सोमवार को बारां पुलिस के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स ( फेसबुक व  यूट्यूब) पर लाइव प्रसारित किया गया।


वेबिनार को मुख्य वक्ता डॉ रवि सबरवाल,  पुलिस अधीक्षक, बारां पुलिस, विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बारां पुलिस, जावेद चौहान, चीफ मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक, तपन झा, साइबर अपराध अन्वेषक ( स्वतंत्र ),उत्कर्ष द्विवेदी, विधि विशेषज्ञ एवं सलाहकार, विजय शंकर शर्मा उपाधीक्षक, एससीएसटी सेल, बारां पुलिस आदि ने संबोधित किया।

Amazon Fashion- clothing, footwear and Accessories online for Men, Women and kids


 ऑर्डर करने के लिए नीचे दी गई Image पर click करें--


 पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित आमजन को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं की जागरूकता व सुरक्षा ही ऑनलाइन ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आवें तथा अपने बैंक खाता, एटीएम, पिन, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियां किसी के साथ साझा न करें।


साइबर क्राइम में प्रत्येक जिले के थाने में ग्राम पहरी द्वारा इसमें भाग लिया गया तथा कई लोगों ने इसमें प्रश्न भी पूछें जिसका जवाब वक्ताओं ने दिया।

 इस जागरूकता कार्यक्रम में जुड़कर अपनी भागीदारी निभाई।

Post a Comment

0 Comments