Baran News-illegal liquor- अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

देखा गया

400 लीटर कशीदगी वॉश एवं कशीदगी शराब अलामात को मौके पर की नष्ट , 21 लीटर हथकड़ शराब बरामद 


बारां- हरीश शर्मा


 बारां (राजस्थान) 22 दिसम्बर। आबकारी आयुक्त राजस्थान के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत 22 दिसम्बर मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी तपेश चन्द जैन के नेतृत्व में हथकड़ कशीदगी, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


 दौराने रेड शाहबाद क्षेत्र के गांव मुण्डाघाटा एवं कस्बाथाना में 4 अभियोग राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर करीब 400 लीटर उत्तेजित कशीदगी वॉश एवं कशीदगी शराब अलामात को मौके पर नष्ट कर 21 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई तथा 21 दिसम्बर 2020 को प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल थाना छबड़ा में 1 अभियोग दर्ज कर 7 बोतल अवैध शराब जब्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा व प्रहराधिकारी भींयाराम गोदारा एवं जमादार धारा सिंह तथा आबकारी दल सिपाही जगदीश, रामोतार, रामदयाल, बदन सिंह, भंवराराम, अंतर सिंह, ताराचंद, गोपाल, चेतन, नरेन्द्र योगी एवं महिला होमगार्ड ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments