दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगहों से मास्टर चाबी लगाकर चुराता था बाइक
संवाददाता- दिलीप सैन ✍🏻
बाड़मेर (राजस्थान)17 दिसंबर। बाड़मेर शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एवं डीवाईएसपी महावीर प्रसाद के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई जिसमें टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक शातिर चोर और एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक ट्रैक्टर और 19 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने 13 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सके।
आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर दीपसिह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी परो पुलिस थाना ग्रामीण जिला बाडमेर व एक खरीददार को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
पुलिस थाना कोतवाली मे विभिन्न लोगो के द्वारा पालिका बाजार, राजकीय अस्पताल परिसर व शहर के अन्य जगहो से मोटरसाईकिल चोरी होने रिपोर्ट दर्ज़ की गयी थीं। इनकी जाँच के लिए गठित टीम मे रतनिंसह कानि 1401 के विशेष योगदान से शातिर वाहन चोर दीपसिह को गिरफतार किया । मुलजिम से पुछताछ मे शातिर चोर द्वारा शहर मे कुल 19 मोटरसाईकिल चोरी करना तथा एक टेक्टर लालजी की डुगरी पुलिस थाना सरवाना से चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की मोटरसाईकिल को खरीदने वाला निजाम पुत्र लुकमानखां जाति मेहर मुसलमान निवासी जावध नई पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर को गिरफतार किया । टीम के अथक प्रयासो से कुल 13 मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल हुई ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण -
1. दीपसिह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी परो पुलिस थाना ग्रामीण जिला बाडमेर
2. निजाम पुत्र लुकमानखां जाति मेहर मुसलमान निवासी जावध नई पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर
बदलते मौसम के साथ फैशन को भी दें नया रंग, कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज, फुटवियर, मेकअप आदि सामान Best offers के साथ खरीदें- Amazon Wardrobe Refresh Sale में-
ऑर्डर करने के लिए नीचे दी गई Image पर Click करें-
ऐसे करते थे चोरी--
मुलजिम दीपसिंह द्वारा भीडभाड वाले स्थानो पर रेकी कर मौका देखकर अपने पास से मास्टर चाबी से लोक तौडकर चंद मिनटो मे मोटरसाईकिल चोरी कर आगे पैसो के लिये सस्ते मे बेच देता था।
मुलजिम दीपिंसह आले दर्जे का वाहन चोर है जिसे पूर्व मे भी कस्बा बाडमेर मे की गयी चोरी की वारदातो मे गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गठित पुलिस टीम -
श्री प्रेमप्रकाश निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर करणसिंह हेड कानि 765 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर अमराराम हेड कानि 837 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
जयकिन हेड कानि 119 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
महिपालिंसह हेड कानि डीसीआरबी बाडमेर
रतनिंसह कानि 1401 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर भरतकुमार कानि 1132 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मोहनलाल कानि 121 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
राजकुमार कानि चालक 1837 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
धन्नाराम कानि 1227 पुलिस थाना कोतवाली
अर्जुनसिह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्रवणकुमार कानि 815 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
0 Comments