Jaipur News-A Call for Artist Database-date extented- क्राउडसोर्सिंग इनिशिएटिव 'ए कॉल फॉर आर्टिस्ट डेटाबेस' में अब 31 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे कलाकार

देखा गया

कलाकारों का डेटाबेस एकत्र करने की डिजिटल पहल करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान


मीडिया केसरी ✍🏻


जयपुर,-24 दिसंबर। राज्य सरकार की डिजिटल क्राउडसोर्सिंग इनिशिएटिव 'ए कॉल फॉर आर्टिस्ट डेटाबेस' के तहत राजस्थान के कलाकारों का डेटाबेस एकत्र करने की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है।  कलाकार अब 31 दिसंबर 2020 तक यह फॉर्म भर सकेंगे। पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2020 थी। 



कलाकारों के लिए यह फॉर्म https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScYcHz6JLxW-YhJjmKD7E48Mq5g9yNRJ11jg8YifM8PQ9obsQ/viewform  पर उपलब्ध है जिसे  भरकर 31 दिसंबर 2020 तक ईमेल एड्रेस 

artistdatabase.jkk@gmail.com पर सबमिट कराना होगा।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कला एवं संस्कृति विभाग और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के साथ मिलकर इस पहल की  शुरुआत की थी। कला एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बीडी कल्ला ने  10 अक्टूबर, 2020 को जेकेके के फेसबुक पेज पर इसकी शुरुआत की थी। इस प्रकार की पहल करने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य है।

Post a Comment

0 Comments