Night Sky Tourism, Jaipur News- JKK जयपुर की छत से आप निहार सकेंगे खगोलीय पिंड|Observation of the Celestial Bodies@Jawahar Kala Kendra

देखा गया

प्रवेश केवल रजिस्ट्रेशन द्वारा


इस साइट पर करवाएं रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम मौसम की स्थिति पर रहेगा निर्भर 


मीडिया केसरी✍🏻


जयपुर, 21 जनवरी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के सहयोग से 'नाइट स्काई टूरिज्म' के तहत खगोलीय पिंडों के अवलोकन का आयोजन किया जा रहा है। 


जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार (22 जनवरी) शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को जेकेके की छत पर स्थापित टेलीस्कोप्स के माध्यम से ग्रहों और सितारों का निरीक्षण करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगा। 


यहाँ कराएं रजिस्ट्रेशन

उक्त कार्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक आमजन  

 https://bit.ly/3s5spa7  पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

आपको बता दें कि नाईट स्काई ऑब्जर्वेशन का यह कार्यक्रम मौसम की स्थिति पर भी निर्भर रहेगा।


Department of Science and Technology, Government of Rajasthan in collaboration with Jawahar Kala Kendra (JKK) is organising an observation of the celestial bodies as a part of ‘Night Sky Tourism’. The programme will held on 22 January from 5.30 pm to 8 pm at JKK. Entry is through registration only. 


Register on:


https://bit.ly/3s5spa7


Night Sky Observations are subject to clear weather conditions

Post a Comment

1 Comments