स्वर्णनगरी जैसलमेर में चल रही है फ़िल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग, अक्षय कुमार गैंगस्टर व कृति सेनन पत्रकार के रोल में

देखा गया

दो माह तक चलेगी शूटिंग


कृति ने जैसलमेर की सड़कों पर दौड़ाई बुलेट


मीडिया केसरी ✍🏻


जैसलमेर (राजस्थान)-11 जनवरी।  राजस्थान की पर्यटन नगरी जैसलमेर जिसे स्वर्ण नगरी भी कहा जाता है, में लॉकडाउन के लंबे समय के बाद फिर से फ़िल्म शूटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है।


इसी कड़ी में बॉलीवुड की फ़िल्म 'बच्चन पांडे' की क्रू टीम जैसलमेर के सबसे बड़े होटल सूर्यगढ़ में रुकी हुई है। 


इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। 

 फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग यहाँ गाँधी चौक स्थित होटल नाचना हवेली में चल रही है।

इस दौरान अक्षय कुमार अपने प्रशंसकों से भी मिल रहे हैं।



 आपको बता दें कि इस फ़िल्म में अक्षय एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं तो वहीं कीर्ति सेनन पत्रकार के रोल में नज़र आएंगी। सह कलाकार के रूप में अरशद वारसी भी नज़र आएंगे। जैसलमेर में फ़िल्म की शूटिंग लगभग दो महीने तक चलेगी।

 फ़िल्म इसी साल रिलीज होने की संभावना है।

 हमसे जुड़े रहिये..ताकि आपको इसी तरह और भी खबरें मिलती रहें।

Post a Comment

0 Comments