बाल-बाल बचे ट्रैक्टर सवार
बारां- हरीश शर्मा
बारां (राजस्थान)-20 जनवरी। जिले के केलवाड़ा कस्बे के समीप एन एच-27 पर हतवारी बाईपास पर आज बुधवार को एक ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे खाली ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों पलट गए। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानलाल मेहता निवासी तलहटी सहरोल अपनी चना गेहूँ की उपज को अपनी ट्रॉली में भर कर अपने गाँव से बारां मंडी में बेचने जा रहा था।। जब वो केलवाड़ा के निकट हतवारी बाईपास पर पहुँचा तो उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ट्रेक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों ही डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गए और ट्रेक्टर में सवार ट्रेक्टर मालिक भगवानलाल मेहता और उसके दो परिजन दूर जा गिरे।भगवानलाल मेहता को हाथ में हलकी चोट आई है। ट्रेलर ग्वालियर से बूंदी जा रहा था इस हादसे में कोई जनहानि तो नही हुई मगर किसान की सारी उपज सड़क पर बिखर गई।
0 Comments