WATCH-MUMBAI- Mulund Toll Naka के पास चलती कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं

देखा गया

 शुक्रवार सुबह की घटना-


मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क✍🏻


मुम्बई-15 जनवरी। शुक्रवार सुबह शहर के Mulund टोल नाके के पास चलती कार में आग लग गई।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई के Eastern Express Way पर आनंद नगर में मुलुंड टोल नाके के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। थाणे फायर ब्रिगेड व मुम्बई फायर ब्रिगेड  ने मौके पर पहुँचकर आग को बुझाया। किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।स्थिति नियंत्रण में है।


कार का मॉडल Volkswagen Vento  व Car  का नंबर MH 02 EE 4350  है।


कार हेमांगी जांगिड़ की बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments