आंदोलनरत किसानों के समर्थन में लगाए नारे
मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क ✍🏻
जयपुर-- देश में लगातार बढ़ती जा रही महँगाई के विरुद्ध देशवासियों में केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जनता त्राहिमाम कर रही है।
इसी क्रम में जयपुर शहर के हवामहल विधानसभा के सोशल मीडिया समन्वयक व युवा काँग्रेस नेता अक्षय मिश्रा एवं शिव मोहन शर्मा के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया और सरकार की गलत नीतियों व फैसलों के खिलाफ़ नारे लगाए।
इसके साथ ही काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के प्रति हो रहे अन्याय पर मोदी विरोधी नारे लगाए।
WATCH VIDEO-
समन्वयक अक्षय मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में महँगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल व डीजल की आसमान छूती कीमतों से आमजन त्रस्त है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास करते आये हैं। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
जब तक महँगाई कम नहीं होगी, तब तक हमारी पार्टी इसी तरह विरोध करती रहेगी।
इस अवसर पर स्थानीय युवा नेता धर्मेंद्र प्रधान,रितेश गोयल,बॉबी दंडोरिया, मित्रोदय पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments