सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ 'वर्साचे' म्यूजिक एल्बम में जल्द आएंगी नज़र
Media Kesari Entertainment Desk ✍🏻
मुम्बई- बॉलीवुड में अपनी बोल्ड तस्वीरों व videos से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली चहेती अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकी उर्वशी रौतेला (URVASHI RAUTELA) सोशल मीडिया पर 34.9 मिलियन फॉलोवर्स ( followers) के साथ अभिनेता रणवीर सिंह ( Actor Ranveer Singh) को पीछे छोड़ चुकी हैं। वे बहुत ही जल्द 35 मिलियन फॉलोवर्स का आँकड़ा छूने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्वशी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनकी पोस्ट पर आने वाले likes व comments देखकर कहा जा सकता है कि उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि actress Urvashi की फैन फॉलोइंग इंडिया तक ही सीमित नहीं है, यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक है।
उर्वशी रौतेला "सिंह साहब द ग्रेट", "सनम रे, "पागलपंती", "हेट स्टोरी 4" जैसी कई बड़ी Movies में अपनी एक्टिंग से लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर चुकी हैं।
हर दिन अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की फैन फोल्लोविंग बढ़ती जा रही है और वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब उनके followers की संख्या बिलियन में होगी।
हाल ही में उर्वशी रौतेला की माँ मीरा रौतेला ने एक व्हाट्सअप मैसेज पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक पिक्चर शेयर की थी जिसमे विराट किचन में अपनी माँ का हाथ बटाते नज़र आ रहे हैं, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था कि -
" हे दोस्तों मुझे आपकी एक मदद चाहिए !!! मेरी Mom @meera_rautela ने एक फोटो मुझे मैसेज की है। आप क्या सोचते हो ? मुझे क्या करना चाहिए ? उनकी छुपी मंशा क्या है ?? डर लग रहा है। " जिसके बाद उर्वशी रौतेला के फैंस ने उनके कमेंट पर अपनी अलग अलग प्रक्रिया देना शुरू कर दिया था। इस तरह उर्वशी अपने फैंस से समय-समय पर सलाह-मशवरा भी सोशल मीडिया पर लेती रहती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी आजकल अपनी आने वाली फिल्म्स की शूटिंग में बिजी हैं। उनके अगामी प्रोजेक्ट ,'द ब्लैक रोज', 'थ्रितुत्तु पयाले 2' जो की तमिल सुपर हिट फिल्म का रीमेक है, वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' जो कि एक बायोपिक है, जल्द रिलीज होने वाले हैं। इसके अलावा उर्वशी रौतोला इजिप्टसिआन अभिनेता और सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ 'वर्साचे' म्यूजिक एल्बम में भी नज़र आने वाली हैं। तो वहीं उर्वशी गुरु रंधावा के साथ 'मर जायेंगे' म्यूजिक एल्बम रोमांस करते हुए जल्द ही नज़र आएंगी।
0 Comments