अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आर्च इंस्टीट्यूट आफॅ फैशन डिज़ाईनिंग मालवीय नगर में 73 महिलाएँ हुईं सम्मानित
मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क✍🏻
जयपुर- महिला दिवस के अवसर पर मालवीय नगर के आर्च इंस्टीट्यूट आफॅ फैशन डिज़ाईनिंग जयपुर में महिला दिवस के अवसर पर वूमन आईकन अवार्ड कार्यक्रम का रंगारंग एवं शानदार आयोजन किया गया।
आयोजक वेद प्रकाश,बरखा शाह (with you for you Foundation),स्नेह भारद्वाज( Sneh Bhardwaj Foundation) ने बताया कि यह अवार्ड राजस्थान की 73 महिलाओं को दिया गया है जो विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।
पूर्णिमा छाबड़ा जैन (जो एक प्रानिक हीलर,राइटर,एंकर,समाज सेविका हैं),को सम्मानित किया गया यह अवार्ड उन्हें उनके लेखन एवं सामाजिक कार्यों के अमूल्य योगदान के लिए दिया गया। समारोह में आर्च इंस्टीट्यूट की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सुराणा,निधि गोयल,पवन गोयल ( होटल सफारी) एवं अन्य जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थी ।
1 Comments
Good News. Congrats to Ms. Jain.
ReplyDelete