उच्च शिक्षा की वार्षिक परीक्षा के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी में संशोधन की रखी माँग
मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क ✍🏻
जयपुर-9 मार्च। हाल ही राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा की वार्षिक परीक्षा के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी में संशोधन की माँग करते हुए महाराजा महाविद्यालय के छात्रों ने छात्र नेता रोहिताश मीना के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में 60 प्रतिशत प्रश्न हल करने एंव पेपर का समय 3 घण्टे से कम करके 2 घण्टे करने की माँग करते हुए जल्द से जल्द इसके लिए आदेश जारी करने का आग्रह किया ताकि छात्रों में जो असमंजस की स्थिति बनी हुई है, उसे दूर किया जा सके।
इस अवसर पर छात्र नेता रोहिताश कुमार मीना के साथ गोविन्द मलिंडा , अमरदीप परिहार , वनिश , हरकेश , मनीष , सोनू बैरवा छात्र भी उपस्थित रहे।
0 Comments