Jhalawar News- शातिर वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद

देखा गया

 झालावाड़ सहित कोटा,बूंदी तथा बारां जिले से भी चुराता था मोटरसाइकिल


हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻

 संवाददाता

झालावाड़


झालावाड़-3 मार्च।  जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आज बुधवार को बड़ी कार्रवाई  करते हुए एक शातिर वाहन चोर को चोरी की 15 बाइक के साथ धर दबोचा।

सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही थी। 


निगरानी के दौरान डाक बंगला तिराहे पर बिना नंबर की बाइक के साथ एक व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आया।अनुसंधान के दौरान यह बाइक चोरी की होना पाया गया और पूछताछ में क्षेत्र से चुराई गई कुल 15 बाइक बरामद की गई।

  WATCH VIDEO -



झालावाड़ निवासी गिरफ्तार शातिर बाइक चोर अब्दुल हमीद ने पूछताछ के दौरान झालावाड़ जिले सहित कोटा,बूंदी तथा बारां जिले में भी बाइक चोरी की वारदातें करना कबूल किया। पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर और भी बाइक बरामद होने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments