Jaipur News-साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस द्वारा Ray-आशा की किरण सेंटर में निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरित

देखा गया

HIV पीड़ित बच्चों को अपनो जैसा प्यार व दुलार मिलता है यहाँ


Media Kesari Digital Desk ✍🏻

जयपुर-16 अप्रैल। साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस (Saya Mission Helping Hands) टीम द्वारा एचआईवी (HIV) बच्चों के लिए Ray -आशा की एक किरण सेंटर में  भोजन साम्रगी व अन्य दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री निःशुल्क भेंट की गई।


आश्रम की केयरटेकर (caretaker) अवंतिका ने बताया कि साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस की ओर से चावल 50 kg,अरहर दाल 15 kg,काला चना 10 kg,चना दाल 15 kg, रिफाईंड तेल 15 kg, देशी घी 5 kg, बिस्कुट 300 पैकिट,सोस 10 बोतल,मूंग दाल 10 kg,मिक्स फ्रूट जैम 2 बोतल,रूअफज़ा 10 बोतल, लाल मसूर दाल 15 kg,राजमा 10 kg आश्रम को भेंट किये गए।


ग्रुप चेयरपर्सन पूर्णिमा छाबड़ा जैन ( Purnima Chhabra Jain) ने बताया कि इस अवसर पर शालिनी शाह,ललिता शर्मा,रितु,रूपाली,प्रे कासलीवाल, सारिका,बीना,राधा,गायत्री,प्रियंका,डाॅली,संतोष जैन,शिवलू,नीता,रीना,सुनीता अग्रवाल,सुनीता,सूर्यकांता,अमीता,मंजू,राधा,शशि,मोनिका,आरती,रजनी,अभिलाषा,पूनम,निशा,अनिता जैन,मीनू शर्मा,रचना जैन आदि का पूरा सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments